Sirsa News : पिकअप, बस व कार की भिड़ंत में बिजली का खम्भा टूटा

0
95
Electric pole broke due to collision between pickup, bus and car, no casualties
ऐलनाबाद के सिरसा रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में पिकअप के पीछे टकराई कार।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय सिरसा रोड पर एक पिकअप व बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में पिकअप के पीछे आ रही एक कार भी टकरा गई और बिजली का खम्भा भी टूट गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला का मुंडा निवासी चालक सुखदेव सिंह पुत्र साधु राम अपनी पिकअप नंबर आरजे 31जीबी 2765 लेकर सिरसा से ऐलनाबाद की तरफ आ रहा था।

सिरसा रोड पर उसकी पिकअप की सिरसा की ओर जा रही कबीर प्राइवेट यात्री बस नंबर एचआर 57 ए 7458 से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। यात्री बस को पोहड़का निवासी चालक हरमंदिर सिंह पुत्र मघर सिंह चला रहा था। तभी पिकअप के पीछे सिरसा से धर्मवीर सिंह पुत्र विनोद कुमार निवासी खन्ना कॉलोनी अपनी स्विफ्ट कार नंबर एचआर 25 डी 2747 ऐलनाबाद की तरफ आ रहा था। उनकी स्विफ्ट कार पिकअप के पीछे जाकर टकरा गई जिससे साइड में लगा बिजली का पोल टूट गया। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : शेरांवाली फ्लडी माइनर टूटी, 150 एकड़ खेतो में हुआ जलभराव