Sirsa News : सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों की बदौलत हर वर्ग खुशहाली की और अग्रसर : चेयरमैन आदित्य देवीलाल

0
120
Due to the historic decisions of the government, every section is moving towards prosperity
(Sirsa News) सिरसा। हरियाणा मार्केटिंग बार्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनहित में व्यवस्था परितर्वन के लिए न केवल ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, बल्कि धरातल स्तर पर आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। सरकार द्वारा अनेक ऐसी योजनाएं लागू की गई है जिनकी बदौलत हर वर्ग खुशहाली की और अग्रसर है।

चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने गांव देसूजोधा, पिपली व घुंकावाली का किया दौरा

चेयरमैन आदित्य देवीलाल रविवार को जिला के गांव देसूजोधा, पिपली व घुंकावाली में आमजन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी और जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से जनता के हित में आयुष्मान, उज्जवला, चिरायु, दयालु, निरोगी हरियाणा फिट भारत, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, अंत्योदय योजना जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता के हित में चलाई गई योजनाओं का लाभ जनता को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और इनका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित मैडिकल वैन का कृषि मंत्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : संदिग्ध परिस्थितियों में सात बकरियां मिली मृत, सरकार से मुआवजे की गुहार

यह भी पढ़ें: Sirsa News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह