(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय डीएसपी संजीव बल्हारा ने आज गांव मैहनाखेड़ा में पहुंचकर गांव को नशा मुक्त घोषित किया। इस अवसर पर नशा मुक्त घोषित किए गए गांव मैहना खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि जसपाल सिंह व अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। डीएसपी संजीव बल्हारा ने वहां उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया।

प्रत्येक व्यक्ति नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे

उन्होंने अन्य ग्राम पंचायतों से भी आह्वान किया कि वे भी नशा मुक्त गांवों को अपना रोल मॉडल मानकर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अहम भूमिका निभाएं और अपने गांवों तथा आसपास के इलाकों को नशा मुक्त करने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा तो निश्चित तौर पर समाज नशा मुक्त होगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं आम जन तथा युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायते ग्रामीणों व युवाओं के सहयोग से अपने-अपने गांव में खेल मैदान तैयार करवाकर बच्चों को खेल गतिविधियों में शामिल करें तथा उन्हे नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।

नशे के खिलाफ चलाई जा रहे अभियान के साकारात्मक परिणाम सामने आ रहे

जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रहे अभियान के साकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। पुलिस के अभियान से प्रेरित होकर जहां युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं वहीं पर अनेक नशाग्रस्त युवकों ने नशा छोड़ने की भी पहल की है। उनका स्थानीय प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्यधारा में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है ताकि नशे के खिलाफ अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। जिला पुलिस द्वारा ग्राम पंचायतों के प्रयासों से अब तक 149 गांवों तथा शहर सिरसा व ऐलनाबाद के 10 वार्डो को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : जनता कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित