आज समाज डिजिटल, Sirsa News:
सिरसा में बढ़ रहे नशे ने हर आमोखास को परेशान कर दिया है। इस तरह के कयास लगा जा रहे हैं कि पंजाब से सटे होने के कारण यहां नशे का धंधा फलफूल रहा है। अब पुलिस ने नये सिरे से योजना बनाकर काम शुरू कर दिया है। एसपी के निर्देश पर टीम को गांव शाहपुर बेगू में भेजा गया। इस दौरान ग्रामीणों ने नशा तस्करों की 25 नाम की सूची सौंपी है। पुलिस इस सूची पर काम करेगी।
सिरसा पुलिस के तीन विशेष प्रशिक्षित डॉग अब नशा को सूंघकर निकालेंगे। इसके लिए शुक्रवार को स्टेट एंटी नारकोटिक्स से दो डॉग मिल गए हैं, जबकि पहले से है। एसपी ने डबवाली एरिया में काम करने वाले एनजीओ के साथ बैठक में मंथन किया। गांव शाहपुर बेगू में फैल रहे नशा को रोकने के लिए एक टीम गांव में गई। इस दौरान करीब एक घंटे तक महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह और सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने ग्रामीणों ने बातचीत की।
जिले पुलिस को मिले तीन विशेष डॉग
अब एसपी ने साइबर सेल को सूची में शामिल संदिग्धों पर काम करने के आदेश दिए हैं। होम वर्क के बाद पुलिस एक्शन लेगी। इनके नाम पुलिस ने गुप्त रखे हैं। इसके अलावा ग्रामीणों का आह्वान किया है कि वे पुलिस का नशा रोकने में सहयोग करें। जिला पुलिस के पास अभी तक केवल एक ऐसा डॉग था जो नशा को सूंघकर निकाल सकता था। शुक्रवार को एसपी डॉ.अर्पित जैन ने स्टेट एंटी नारकोटिक्स सेल के साथ बैठक की।
इस दौरान स्टेट से जिला पुलिस को दो डॉग और सौंपे गए। अब पुलिस की टीम में 3 विशेष डॉग हो गए हैं। इनकी सहायता से नशा ढूंढने में पुलिस को मदद मिलेगी। हालांकि शुक्रवार को पुलिस ने दावा किया है नशा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में सुनूंगा अंतरात्मा की आवाज, वहीं दूंगा वोट: कुलदीप बिश्नोई
ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर ने 28 कांग्रेस विधायकों को पहुंचाया रायपुर
ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट