(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर के सतलुज पब्लिक स्कूल में कार्यरत प्राध्यापक डॉ. ताहिर पठान को वाराणसी ( उत्तर प्रदेश ) में “नवोदित साहित्यकार सम्मान” से विभुषित किया गया। बता दे कि महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के नेतृत्व में ‘काशी कवि कुम्भ’ बनारस में आयोजित किया गया था जिसका आयोजन ‘मातृभाषा हिंदी संगठन’ कार्यकारिणी सभा ने किया।
ये कार्यक्रम काशी सेवा समिति के मालवीय सभागार में आयोजित किया गया जिसमें सम्पूर्ण भारत से 150 कविगण सम्मिलित हुए थे जिन्हे हिंदी भाषा के विकास व मातृभाषा जागृति हेतु सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा, वाराणसी के एसीपी विदुष सक्सेना व एसडीएम शंभू शरण सिंह विशिष्ट अतिथिगण रहे।
मातृभाषा हिंदी संगठन के आयोजक कुमार लक्ष्मीकांत, संयोजक धर्मराज ठाकुर, अंतराष्ट्रीय हास्य कवि डॉ. अनिल चौबे, अमरीश सिंह भोला ( मानव विकास प्राधिकरण ), रितेश कुमार (भाजपा नेता) व कवि महिप तिवाड़ी ने भी मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। डॉ. ताहिर पठान को इससे पहले भी विभिन्न भाषा सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि पूर्व में उन्हें ‘भाषा विशारद सम्मान’, नवोंकुरित कवि सम्मान’, ‘भाषा आदर्श शिक्षक’ आदि सम्मानों से सम्मानित किया गया है। उनका ये भाषा विकास का सफ़र अनवरत चलायमान रहेगा।
यह भी पढ़ें: Rewari News : ऑनलान ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार