(Sirsa News) ऐलनाबाद। सिरसा के जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह बेनीवाल ने आज स्थानीय श्री शिव नंदीशाला का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ नगरपालिका के चेयरमैन रामसिंह सोलंकी व नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। उन्होंने श्री शिव नंदीशाला का भृमण कर निरीक्षण करने में उपरांत यहां के अध्यक्ष रूपराम जैपाल से नंदीशाला के बारे में पूरी जानकारी ली।
उन्होंने नंदीशाला के संचालन में आने वाली समस्याओ पर गहनता से चर्चा की व नंदीशाला को हर सम्भव से सहयोग करने का वादा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक कई गौशालाओ व नंदीशालाओ का निरीक्षण किया है परन्तु ऐलनाबाद की श्री शिव नंदीशाला की व्यवस्था बहुत अच्छी है।
जल्दी ही सिरसा के जिला उपायुक्त की भी यहां विजिट करवाने का कार्यक्रम बनाया जाएगा। उन्होंने नगरपालिका चेयरमैन व अन्य अधिकारी कर्मचारियों को श्री शिव नंदीशाला में सभी रास्तो को पक्का करवाने व वहां शेड बनवाने में भी सहयोग करने को कहा। इस अवसर पर श्री शिव नंदीशाला के अध्यक्ष रूपराम जैपाल ने सिरसा के जिला नगर आयुक्त का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि वे इस नंदीशाला के संचालन में समय समय पर हरसंभव सहयोग करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
यह भी पढ़ें: Gurugram News : मीठी ठंड के बीच धूमधाम से मनाया गया 18वां गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव-2024