Sirsa News : साध-संगत ने गरीब व असहाय परिवारों के साथ मनाया दीपावली पर्व

0
111
devotees celebrated Diwali festival with poor and helpless families
  • 10 जरूरतमंदों को राशन, 3 गर्भवती महिलाओं को राशन और 50 बच्चों को बांटे खिलौने, मिठाइयां व पटाखे

(Sirsa News) सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षा है कि हर त्यौहार को परमार्थ करके, तन-मन-धन से दीन दुखियों की मदद करके मनाओ, जिससे आपका घर भी रोशन हो और जिन घरों में रोशनी नहीं है, उन घरों को भी रोशन करो की इन्हीं शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने दीपोत्सव (दीपावली) का पर्व जरूरतमंद लोगों के साथ उनकी मदद करके मनाया। ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन की साध-संगत की ओर से कंगनपुर रोड स्थित 10 जरूरतमंद गरीब परिवारों को फूड बैंक मुहिम के तहत एक-एक महीने का राशन बांटा गया।

इसके जननी सत्कार मुहिम के तहत 3 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटें व फल-फ्रूट वितरित किया गया। वहीं स्माइल ऑन इनोसेंट फेस मुहिम के तहत 50 के करीब छोटे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें खिलौने, फल-फ्रूट, मिठाई व पटाखे बांटे गए, ताकि त्यौहार के पर्व पर वो भी खुश रहे और पर्व को सेलिब्रेट कर सकें। सभी परिवारों को एक-एक मिठाई का डिब्बा भी दिया गया। इस दौरान सभी परिवारों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों और पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आभार जताते हुए कहा कि कोई तो है इस दुनिया में जो गरीब, लाचार लोगों का भी ख्याल रखता है।

उन्होंने कहा कि त्यौहार ही नहीं अन्य सुअवसरों पर भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मदद के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहते है। इस अवसर पर प्रीत नगर जोन के प्रेमी सेवक किशोरी लाल इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए जरूरतमंद लोगों के साथ दीवाली का त्यौहार मनाया है। इस सेवा कार्य में ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन की साध-संगत, सभी प्रेमी समिति मैंबर व अन्य सेवादारों ने विशेष सहयोग किया है। सेवादारों ने कहा कि जरूरतमंदों के साथ त्यौहार मनाकर उन्हें अलग ही खुशियां मिलती है।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा दिवस पर की 51 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव की शुरुआत