• एएसपी ने ली बैठक लेकर दी संचालकों को हिदायत,बिना आईडी न ठहरने दें

(Sirsa News) सिरसा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सहायक पुलिस अधीक्षक उत्तम पहल व डीएसपी विकास कृष्णन ने शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट व धर्मशाला संचालकों की बैठक लेकर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष हिदायत दी। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने सभी होटल,रेस्टोरेंट,धर्मशाला,गेस्ट हाउस संचालकों को निर्देश दिए कि उनके पास आकर ठहरने वाले व्यक्तियों का पूर्ण विवरण दर्ज करें और बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को होटल,धर्मशाला व रेस्टोरेंट में ठहरने न दिया जाए।

रजिस्टर में पूर्ण नाम,पता व मोबाइल नंबर नोट करें

इसके अलावा जो व्यक्ति उनके पास ठहरता है उसका रजिस्टर में पूर्ण नाम,पता व मोबाइल नंबर नोट करें तथा इसकी सूचना संबंधित थाना को दें,ताकि उस व्यक्ति के बारे में पुलिस द्वारा तस्दीक कर पूरी जानकारी हासिल की जा सकें।

सहायक पुलिस अधीक्षक उत्तम पहल तथा डीएसपी विकास कृष्णन ने इस अवसर पर कहा कि यदि होटल,धर्मशाला या किसी अन्य जगह पर कोई संदिग्ध किस्म का व्यक्ति आकर रुकें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके व किसी आपराधिक वारदात की पुनरावृत्ति न होने पाए। उन्होंने होटल संचालकों से यह भी कहा कि होटल व रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियों की भी पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं

किरायेदारों की करवाएं पुलिस वेरिफिकेशन

पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन से भी आग्रह किया गया है कि अपना मकान व दुकान किराए पर देते समय पूर्ण सावधानी बरतें तथा किराएदार की पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं । पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर सभी होटल,धर्मशाला व रेस्टोरेंट संचालकों के सचेत करते हुए कहा कि कई बार आपराधिक किस्म के लोग वारदात करने से पूर्व होटल व धर्मशालाओं में आकर रुक जाते है तथा आपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते है ।

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस के पास होटल,धर्मशाला व रेटोरेंटर में रुकने वालों का पूरा रिकॉर्ड दर्ज होगा तो आपराधिक किस्म का व्यक्ति पुलिस की नजरों से किसी भी सूरत में बच नहीं पाएगा । इस अवसर पर सभी होटल,रेस्टोरेंट व धर्मशाला संचालकों को हिदायत दी गई कि वे अपने परिसर में उत्तम क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्ति करें तथा आपसी सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए संबंधित थाना प्रभारी के साथ व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाएं।

यह भी पढ़ें : New Government Schemes : बजट 2025 में मोदी सरकार ने कई नई योजनाओं की घोषणा की ,यहाँ जानें पूरा अपडेट