(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की नोहर रोड पर स्थित जनता कन्या (पीजी) महाविद्यालय में दीवाली पर्व के उत्सव पर आज ‘दीपक सजाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी कला का भव्य प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल, कॉलेज निदेशक मेजर सूबे सिंह शर्मा, कॉलेज प्राचार्य डॉ. अविनाश कंबोज व सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अविनाश कंबोज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का आह्वान किया और ऐसे ही अपनी कला का प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को दीवाली पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
‘दीपक सजाओ’ प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की रणदीप प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की स्वाति द्वितीय व कोमल तृतीय स्थान पर रही। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक विभाग प्रभारी ज्योति सुथार की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू ने किया बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, बाइक बरामद