Sirsa News : सीआईए पुलिस ने 61 ग्राम 79 मिलीग्राम हेरोइन सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

0
58
सीआईए पुलिस ने 61 ग्राम 79 मिलीग्राम हेरोइन सहित एक युवक को किया गिरफ्तार
सीआईए पुलिस ने 61 ग्राम 79 मिलीग्राम हेरोइन सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय सीआईए पुलिस ने तलवाड़ा खुर्द नाके से एक युवक को 61 ग्राम 79 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। हेरोइन की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जाती है। यह जानकारी देते हुए सीआईए पुलिस के प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि उनकी एक टीम तलवाड़ा खुर्द क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थी।

शक के आधार पर उक्त युवक को काबू

इसी दौरान तलवाड़ा झील की तरफ से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। उक्त युवक ने सामने पुलिस को देखकर अचानक वापस मुड़कर खिसकने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस टीम ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 61 ग्राम 79 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने हेरोइन को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान गोविन्द सिंह पुत्र जंगीर निवासी तलवाडा झील जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) के रुप में हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता करके उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM