Sirsa News : चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित

0
117
Choudhary. Competition organized in Maniram Jhorda Government College
चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ स्टाफ सदस्य।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अमनप्रीत कौर की अध्यक्षता व महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी कुलजीत कौर के संयुक्त तत्वाधान में आज बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट का अर्थ उन बेकार वस्तुओं जो अन्य किसी काम का नहीं या बाहर फेंक दिया जाएगा, उनका उपयोग करके कुछ अनोखा व अभिनव बनाना।

इसे किसी चीज को पूरी तरह से नया बनाने के लिए वस्तुओं का पुनर्चक्रण या पुन: उपयोग करना भी कहा जा सकता है। प्रतियोगिताओं में सुरेश कुमारी, डा.जोगिंद्र सिंह व कविता चौधरी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में कुल 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें बच्चों ने पर्स, पेन होल्डर, डेकोरेशन आइटम तथा गुलदस्ता बनाया। बेस्ट आउट आफ़ द वेस्ट प्रतियोगिता में ज्योति ने पहला, रजनी ने दूसरा तथा रजनी देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौक़े पर महाविद्यालय स्टाफ के सभी शैक्षणिक व ग़ैर शैक्षणिक सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता