(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की ममेंरा रोड़ स्थित चौधरी आरआर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों की पक्षियों के लिए एक अनोखी घोंसला बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने घर से ही विभिन्न प्रकार के घोसलें बनाकर प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया। बच्चों ने लकड़ी, जूट, घास-फूस और सूखे नारियल इत्यादि प्रयोग करके आकर्षक घोंसले बनाए।

सभी बच्चों को विद्यालय प्रिंसिपल बनवारी लाल सहारण ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

इस प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से हार्दिक प्रथम, दूसरी कक्षा से दिव्या प्रथम, मनिंदर द्वितीय, तीसरी कक्षा से युवराज प्रथम, सारिका द्वितीय और गणेश तृतीय, चौथी कक्षा से हरीश प्रथम, तमन्ना द्वितीय, यशदीप तृतीय, पांचवी कक्षा से सीरत प्रथम, कृतिका द्वितीय, चिमनलाल तृतीय, छठी कक्षा से राजवीर प्रथम, सीरत द्वितीय, सातवीं कक्षा से श्री प्रथम और नरेंद्र द्वितीय तथा आठवीं कक्षा से देव ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी बच्चों को विद्यालय प्रिंसिपल बनवारी लाल सहारण ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रिंसिपल बनवारी लाल सहारण ने बताया कि बच्चों में इस तरह की प्रतियोगिता से पक्षियों के प्रति प्रेम और प्रकृति से लगाव होगा।

इसे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलती है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले गौरैया से आंगन महकता था लेकिन आज यह सुंदर पक्षी विलुप्त होते जा रहे हैं। इनको बचाने के लिए इन्हें अपने घरों में जगह दें और उनके दाना पानी का प्रबंध करें। उन्होंने बताया कि उनके अपने घर में एक चिड़ियाघर बना है। जिसमें सैकड़ो गौरैया व दूसरे अन्य पक्षी चहचहाहट करते हैं। यह पक्षी हमारे मित्र हैं, शत्रु नहीं है। इसलिए इनको बचाना हमारा कर्तव्य बनता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय चेयरमैन सविता सिहाग, अनिल नेहरा, डॉ इंदु नेहरा और अन्य स्टाफ सदस्यों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों के सराहनीय कार्य में विद्यालय द्वारा उठाए गए कदम की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स