(Sirsa News) ऐलनाबाद। कुरुक्षेत्र में आयोजित हुए जूनियर लेवल रेड क्रॉस सोसाइटी शिविर में सिरसा जिला के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। इसी संदर्भ में आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह जिलोवा ने की। कार्यक्रम में ज़िला के जेआरसी कउंसलर सुखदेव सिंह ढिल्लों ने उपस्थितजनो का स्वागत करते हुए रेडक्रास की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
असिस्टेंट जेआरसी काउंसलर गुरमीत सिंह ने कुरूक्षेत्र मे सम्पन्न हुए जूनियर लेवल रेड क्रॉस सोसाइटी शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह जिलोवा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक दायित्व के निर्वहन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कुरुक्षेत्र में आयोजित शिविर में नशा मुक्ति, राष्ट्रीय एकीकरण, भ्रूण हत्या व रक्तदान विषयो पर प्रतियोगिता कराई गई थी जिनमें बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिरसा जिले का नाम रोशन किया है।
उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद तथा राजकीय विद्यालय कुताबढ की छात्राओं ने एकल नृत्य व स्किट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं समूह नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय विद्यालय भावदीन व बाजेकां के छात्रों ने समूह नृत्य में प्रथम और एकल नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने सम्बंधित विद्यालयों के प्राचार्यो और उनके स्टाफ की प्रशंसा करते हुए भविष्य में ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद की काउंसलर रेखा मिश्रा, कुत्ताबढ़ की काउंसलर मनजीत कौर, भावदीन के काउंसलर बलविंदर सिंह व बाजेका के काउंसलर अमित कुमार और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : Sirsa News : इनेलो कार्यकर्ताओ ने चौ. देवीलाल को पुष्पांजलि अर्पित करके किया नमन
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…