Sirsa News : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने धवल कांडा और नंदिता को दिया आशीर्वाद

0
467
Chief Minister Naib Saini blessed Dhawal Kanda and Nandita
(Sirsa News) सिरसा। हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के भतीजे और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के ज्येष्ठ  पुत्र धवल कांडा की रिंग सेरेमनी में  मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल हुए और धवल कांडा और नंदिता को आशीर्वाद दिया। इस भव्य समारोह में पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, उनके  आईपीएस पति राजेश दुग्गल, हरियाणा सरकार के प्रचार प्रसार सलाहकार तरुण भंडारी, सिरसा डीसी आरके सिंह और एसपी विक्रांत भूषण भी शामिल हुए। विधायक गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा और कांडा परिवार के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।

रिंग सेरेमनी में पहुंचे प्रदेशभर के नेता और बड़े ऑफिसर,विधायक गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा ने किया स्वागत

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के पुत्र धवल कांडा का रिश्ता कानपुर के प्रख्यात ज्वैलर्स राजेंद्र अग्रवाल और दीपा अग्रवाल की पुत्री नंदिता के साथ तय हुआ। रिंग सेरेमनी का आयोजन दिल्ली में सुल्तानपुर क्षेत्र में स्थित एक वेडिंग पैलेस में आयोजित कि या। इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी,हरियाणा सरकार के प्रचार प्रसार सलाहकार तरुण भंडारी,  पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर, सुनीता दुग्गल, उनके  पति आईपीएस राजेश दुग्गल,  सिरसा डीसी आरके सिंह और एसपी विक्रांत भूषण आदि अतिथिगण पहुंचे जिन्होंने धवल कांडा और नंदिता को आशीर्वाद प्रदान किया। सभी अतिथियों का स्वागत विधायक गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा और कांडा परिवार के सदस्यों ने किया।   इय भव्य समारोह में जब धवल कांडा ने नंदिता को और नंदिता ने धवल कांडा को रिंग पहनाई तो उन पर पुष्प वर्षा की और मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। देर तक दोनों को बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा, इसके साथ ही अतिथियों विधायक गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा को भी बधाई दी। इससे पूर्व धवल कांडा और नंदिता ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बुकें भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मीत ब्रदर्स ने शानदार प्रस्तुतियां  देकर मेहमानों का मन मोह लिया। सिंगर शिफा ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी। लोकगायिका गौरी नागौरी ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मंत्रमुग्ध किया।
यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Gurugarm News : सीएम नायब सिंह ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित