(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सिमरन को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय युवा दिवस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मानित किया। यह कार्यक्रम पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने छात्रा को सिमरन को 1100 रुपये नगदी व एक प्रमाण पत्र दिया
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार खीचड़ में बताया कि सिमरन को यह सम्मान एनएसएस द्वारा जिला स्तर पर आयोजित स्टार्टअप कार्यक्रम में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर मिला। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने छात्रा को सिमरन को 1100 रुपये नगदी व एक प्रमाण पत्र दिया
। विद्यालय की छात्र को मिले इस सम्मान अवसर पर एनएसएस प्रभारी शीतल खांडेकर व चंद्रकांता भी मौजूद थी। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार खीचड़, राकेश ढुंढाड़ा, चरण सिंह, गुरमीत सिंह, संदीप व पूजा शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्रा सिमरन को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : भारत विकास परिषद ने स्वामी विवेकानंद जयंती और लोहडी का उत्सव मनाया