- लघु सचिवालय में पहुंचकर एडीसी को सौंपा ज्ञापन,लाइसेंस सस्पेंड करने की मांग
(Sirsa News) सिरसा। बीपीएल कार्ड धारकों को पूरा राशन न देने पर गांव तिलोकेला के ग्रामीणों ने डिपो धारक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीण लघु सचिवालय पहुंचे और एडीसी को डिपो धारक के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डिपो धारक सतनाम सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
लघु सचिवालय पहुंच ग्रामीणों ने कहा कि वे बीपीएल कार्ड धारक हैं। वे गांव में सरकारी राशन डिपो धारक सतनाम सिंह से राशन लेते हैं। डिपो धारक सतनाम सिंह राशन उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा है। वह कभी पूरा राशन नहीं देता। ग्रामीणों का कहना है कि डिपो धारक सतनाम सिंह उनका मशीन में अंगूठा नहीं लगाता,बिना अंगूठा लगाए राशन दे देता है। जिस कारण कार्ड धारकों को पूरा राशन नहीं मिल रहा।
आरोप है कि डिपो धारक सरसों के तेल की हेराफेरी करता है। लोगों को 2 लीटर तेल की बजाए एक लीटर की बोतल थमा देता है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त डिपो धारक का लाइसेंस पहले सस्पेंड रह चुका है। इसके बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। डिपो धारक सतनाम सिंह अपनी मर्जी से राशन देता है, वह भी एक या दो दिन। ग्रामीणों ने एडीसी से डिपो धारक सतनाम सिंह का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है
यह भी पढ़ें : Panipat News : स्वतंत्रता सेनानियों, अमर बलिदानियों का हमेशा ऋणी रहेगा देश : रणदीप कादियान