(Sirsa News) डबवाली। फसल बिक्री कार्य का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को भाजपा के विधानसभा प्रतिनिधि बलदेव सिंह मांगेआना, कार्यवाहक भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश जग्गा व चेयरमैन देव कुमार शर्मा नईं अनाज मंडी में पहुंचे। उपरोक्त नेताओं ने खरीद प्रबंधों का जायजा लेने के उपरांत मार्केट कमेटी अधिकारियों व खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बिक्री में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर फसल के दाने-दाने की खरीद एमएसपी या उससे अधिक मूल्य पर की जाए।
इस पूरी प्रक्रिया में कच्चा आढ़तियों, व्यापारियों व मजदूरों में समन्वय बनाकर चलें ताकि सबको उनका अधिकार और मेहनताना मिले। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि बिजली, पानी, शौचालय आदि का प्रबंध ठीक ढंग से हो। माल उठान भी तीव्र गति से हो और इस गति से माल का भुगतान भी हो। आढ़तियों ने बताया कि थोड़े दिनों में ही धान की इतनी आवक हो जाएगी की मंडी में जगह कम पड़ जाएगी, इसके लिए एडिशनल जगह की जरूरत पड़ेगी।
जिलाध्यक्ष सतीश जग्गा ने संज्ञान लेते हुए तुरंत उपायुक्त से इस संदर्भ में बात की और निवेदन किया कि आढ़तियों को धान की आवक बढऩे से पहले ही अतिरिक्त जगह की अनुमति प्रदान की जाए। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मीडिय़ा प्रभारी विकास कालूआना ने बताया कि किसानों व व्यापारियों की समस्याओं के तुरंत समाधान करने हेतु भी भाजपा नेताओं ने निर्देश दिए।
इस मौके पर मार्केट कमेटी के सचिव सुनील कुमार, हैफेड अधिकारी छबील दास, मनोज मित्तल, ख्याली राम, डीएफएससी से बलकरण सिंह, कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के पदाधिकारी गौरव मोंगा, विकास बांसल, विनोद सांगा, भिंदा सेठी के अलावा अमी लाल पारीक, महावीर डुडी बनवाला, बूटा सिंह हैबुआना , विजयंत शर्मा, सुरेंद्र चेयरमैन, भाजपा के जिला मीडिय़ा प्रभारी विकास कालूआना, पूर्व पार्षद बलजीत सिंह, नवदीप नेहरू, जगदीश माहर, विनोद सीलन, महेंद्र बांसल, जय सिंह जंडवाला, सुखराज गिदडखेड़ा, अमी लाल आर्य, प्रदीप टोक्सिया, राकेश राजपुरा रत्ताखेड़ा, राम सिंह रत्ताखेड़ा, रोहताश कुमार बनवाला, राजप्रीत मांगेआना आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : तहसीलदार ने अनाज मंडी का निरीक्षण किया, उठान में तेजी लाने के निर्देश
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…