(Sirsa News) ऐलनाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता ने आज हनुमानगढ़ रोड पर 29 एकड़ में बन रही अनाज मंडी, लक्कड़ मंडी और सब्जी मंडी का दौरा कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की और वहां मौजूद कर्मचारियों से निर्माण कार्यों के बारे में पूछताछ भी की। वहां उन्होंने स्वयं अपने हाथों से निर्माण कार्य मे सहयोग भी किया।
उनके साथ मार्केट कमेटी के सहायक सचिव बलराज बाना, भारतीय जनता पार्टी के नेता भूराराम डूडी, सह जिला मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान, मंडल महामंत्री दिनेश गोदारा व राजीव वधवा भी थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमीरचंद मेहता ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर तत्कालीन मनोहर लाल सरकार ने ऐलनाबाद की हनुमानगढ़ रोड पर 23 करोड़ 21 लाख रुपये में हुडा विभाग से 29 एकड़ भूमि की खरीद कर यहां एक ही परिसर में अनाज मंडी, लक्कड़ मंडी और सब्जी मंडी के निर्माण की घोषणा की थी।
अब मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी में इन तीनो मंडियों के निर्माण के लिए धनराशि जारी कर दी है जिससे यहां निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि इस मंडी परिसर के 5 एकड़ में लक्कड़ मंडी, 5 एकड़ में सब्जी मंडी और बाकी 19 एकड़ में अनाज मंडी का निर्माण किया जाएगा।
मंडी परिसर में बिजली, पानी, सड़क, शौचालय और पक्के फर्श के साथ-साथ चार शेड भी लगाए जाएंगे ताकि यहां किसानों द्वारा लाई जाने वाली फसलों को सुरक्षित रखा जा सके और उनपर मौसम का प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन मंडियों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इन मंडियों के निर्माण से जहां किसानों, मज़दूरों, आढ़तियों व व्यापारियों को लाभ होगा वहीं शहरी क्षेत्र में भी भारी ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
यह भी पढ़ें : Vishal Mega Mart IPO : विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ 1.53 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना Chandigarh News…
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…
शनिवार सुबह 3 बजे पटियाला के पास घनी धुंध के कारण पलटी कार Fatehabad News…
19th Nani A Palkhivala Memorial Lecture, (आज समाज), मुंबई: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar)…
- समय पर चिकित्सक की सलाह न लेने से कम उम्र में मृत्यु दर बढ़ती…
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…