(Sirsa News) ऐलनाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता ने स्थानीय ममेरा रोड पर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया। उनके साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरेश कटारिया, मंडल महामंत्री राजीव वधवा व दीपक मेहता भी उपस्थित थे। उनके विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य कृष्ण कुमार खीचड़ व उनके स्टाफ सदस्यों ने अमीरचंद मेहता व उनके साथियों का स्वागत किया।
मेहता ने प्राचार्य से स्कूल की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार खीचड़ में मेहता को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए यहां मौजूद सुविधाओं को गिनाते हुए भाजपा सरकार का आभार जताया। वहीं उन्होंने अमीर चंद मेहता के माध्यम से एक ज्ञापन सौंप कर प्रदेश सरकार से इस विद्यालय में मौजूद कमियों को तुरंत पूरा करवाने की अपील की।
अमीर चंद मेहता ने स्टाफ सदस्यों के साथ जाकर विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकारें शिक्षा को लेकर बहुत गंभीर है। सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए देश प्रदेश की भाजपा सरकारो की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा।
उन्होंने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों पर ले जाने के लिए प्राचार्य कृष्ण कुमार खीचड़ व उनके सहयोगी स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस विद्यालय में मौजूद कमियों को भी सरकारी माध्यम से जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता बलबीर सिहाग, बजरंगलाल कस्वां, बलराज बराड़, राधाकृष्ण पटीर, गुरमीत सिंह, रायसिंह चोटिया, राकेश कुमार ढुंढाड़ा, सुरेश शर्मा व जगदीश सिहाग सहित विद्यालय स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : श्री दुर्गा मंदिर में श्री मदभागवत कथा दूसरे दिन भी जारी
डीसी मुनीश शर्मा ने खनन कार्य को असुरक्षित मानते हुए दिए आदेश Charkhi Dadri (आज…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का हर डांस वीडियो खास होता है।…
आखिरी रविवार को गणतंत्र दिवस, इसलिए आज किया संबोधित प्रधानमंत्री ने किया महाकुंभ, संविधान व…
सप्ताह के हर सोमवार को जनता की समस्या सुनते है अनिल विज Ambala News (आज…
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…