(Sirsa News) ऐलनाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता ने आज स्थानीय अनाज मंडी में सरसों की फसल की सरकारी खरीद शुरू करवाई। इस अवसर पर उनके साथ कच्चा आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह झोरड़, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेश कटारिया, सह जिला मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान, मार्केट कमेटी के सचिव विकास सेतिया, सहायक सचिव बलराज बाना, हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के इंचार्ज रामचंद्र, श्री हरि ट्रेडिंग के मनोज चोटिया व रवि जोशी, अनाजमंडी मजदूर यूनियन के प्रधान दौलत राम धानक व अन्य कई लोग मौजूद थे।
हरियाणा की नायबसिंह सैनी सरकार किसान हितैषी सरकार
इस अवसर पर मेहता ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत हरियाणा के किसानों की सरसों की फसल को पिछले साल के मुकाबले 300 रुपये अधिक यानि 5950 प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकारी तौर पर खरीद शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की नायबसिंह सैनी सरकार किसान हितैषी सरकार है। मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
उनकी फसल का एक-एक दाना ना केवल समय पर खरीदा जाएगा बल्कि उसका समय पर उठान समय पर भुगतान भी किया जाएगा। उन्होंने सरसों की फसल की खरीद के लिए मंडी में तैयारियों व वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
मेहता ने अनाज मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था, सीसीटीवी, बिजली, पानी व शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को कहा कि सीजन के समय किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाए। इसके लिए जो भी आवश्यक प्रबंध करने हैं, उसे जल्द से जल्द पूरे कर लिए जाएं।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : नचिकेतन पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों को किया सम्मानित