• ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़े भाजपा कार्यकर्ता

(Sirsa News ) ऐलनाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमीरचंद मेहता ने आज अपने सैंकडों समर्थकों के साथ शहर के मुख्य बाजार में डोर टू डोर जाकर वोटों की अपील की। ढोल नगाड़ों के साथ वे शहर की अनाज मंडी से चलकर पंचमुखी चौक, ममेरा चौक, शास्त्री मार्किट, गांधी चौक, दीपक कटला, देवीलाल चौक व हनुमानगढ़ रोड तक गए। जहां दुकानदारों ने उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और पुष्प वर्षा भी की।

उनके काफ़िले में उमड़ी भीड़ से एक बारगी तो पूरा शहर भाजपामय हो उठा। इस दौरान अमीरचंद मेहता ने दुकानदारों से देश-प्रदेश की भाजपा सरकारों की विकासकारी नीतियों के नाम पर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि यदि ऐलनाबाद की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया और जिताकर विधानसभा भेजा तो वे ऐलनाबाद के विकास में कोई कमी नही छोड़ेंगे। वे यहां की शेष पड़ी विकासकारी योजनाओं को पूरा करवाएंगे और कई नई योजनाओं को भी लाएंगे ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। शहर के लोगों ने कहा कि अब तक यहां से चुनकर गए विधायक ने यहां की समस्याओं और विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

वे लोग केवल चुनावों में वोट मांगने ही आते है और चुनाव जीतने के बाद कभी भी उनके सुख दुख में शामिल नही होते। जबकि भाजपा के अमीरचंद मेहता बहुत ही साफ सुथरी और ईमानदार छवि के सेवाभावी व्यक्ति है। वे हमेशा उनके बीच रहकर उनके सुख दुख में काम आते रहे है। इसलिये वे इन बार अमीरचंद मेहता को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में भेजेंगे। इधर, स्थानीय अनाज मंडी स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय में आज पार्टी के सभी शक्ति केंद्रों के अध्यक्षों व पलकों की एक बैठक हुई।

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण सुनाया गया

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल तलवाडिया ने की। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण सुनाया गया जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से केवल अपने बूथ की चिंता करने और उसे हर हाल में जितने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बूथ जीतने का मतलब ही चुनाव जीतना है।

यदि हम अपने बूथ पर कार्यकर्ताओं की एक टोली बनाकर घर-घर में जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे तो हर तो उनकी जीत निश्चित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से मिलने और उनके साथ बैठकर उनका हाल-चाल जानने की अपील भी की। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के कई बूथ पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद भी किया।

इस अवसर पर पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी अमीरचंद मेहता, विधानसभा संयोजक भूराराम डूडी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निताशा सिहाग, विस्तारक राममेहर कोयल, युवा भाजपा नेता अमन चौपड़ा, जिला उपाध्यक्ष नरेश कटारिया, जिला सचिव प्रताप सोलंकी, मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान, मंडल महामंत्री दिनेश गोदारा व राजीव वधवा, पोहड़का के मंडल अध्यक्ष मनजीत धालीवाल, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष नत्थूराम वर्मा, विकास गिजवानी, रामकुमार गोदारा, रोहित गिजवानी, हंसराज नीमला, गोबिंद टांटिया, धन्नाराम नम्बरदार, राजेश कनवाड़िया, पार्षद संदीप घोड़ेला, महिवाल शर्मा, वेद सैनी व चन्द्र माही, जयचंद ब्यावत, ब्रह्मानन्द शर्मा, शमिंद्र कम्बोज, गौरीशंकर सिद्ध, सतपाल भाकर, जितेंद्र शर्मा, राधेश्याम छापोला, विजय शर्मा, नवीन गिजवानी, सुशील बेनीवाल, विजय गहलोत, रोहित सिहाग, संदीप तलवाडिया, हरिसिंह, श्रवण चौहान व बृजलाल पड़िहार तथा महिला मोर्चा की सुमन सैनी, पूर्णिमा शर्मा सहित अन्य कई प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : पोलिंग पार्टियों को पेयजल, बिजली, फर्नीचर आदि मतदान के मूलभूत सुविधाएं दी जाए: एसडीएम