Sirsa News : सिरसा विधानसभा में पांच वर्षों में विकास कार्यों पर खर्च हुए अरबों रुपये: गोबिंद कांडा

0
117
Billions of rupees were spent on development works in Sirsa assembly in five years: Gobind Kanda

(Sirsa News)  सिरसा। विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक एवं एचएलपी सुप्रीमों गोपाल कांडा ने पिछले पांच साल अथक प्रयास किए हैं। इसी का नतीजा है कि शहर हो या गांव विकास की बयार बह रही है। विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच साल में सडक़ों, पेयजल, सीवरेज, स्वास्थ्य सुविधाओं व अन्य विकास कार्यों के लिए अरबों रूपये की राशि मंजूर करवाई गई है। दो वर्ष कोरोना काल के चलते विकास कार्य प्रभावित हुए। इसके बाद लगातार काम जारी हैं। गांव हो या शहर जो भी मांग लोगों ने रखी उसे पूरा करवाया गया है। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने गांव मोडिया खेड़ा व चौबुर्जा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सिरसा विधानसभा के सभी 31 गांवों में सडक़ों के निर्माण, खालों की मुरम्मत, जोहड़ निर्माण, फिरनी व अलग-अलग समुदायों की चौपालों का निर्माण करवाया गया है। इसी के साथ गौशालाओं में भी शैड निर्माण सहित अन्य जरूरी सुविधाएं भी विधायक गोपाल कांडा के प्रयासों से पूरी की गई हैं।

आचार संहिता के खत्म होते ही मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू हो जाएगा

उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। बीमार व्यक्ति को उपचार के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए भी विधायक गोपाल कांडा ने सरकार के समक्ष मांग रखी। जिसके चलते नागरिक अस्पताल में बैडों की संख्या बढ़ाई गई और साथ ही मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा भी सरकार द्वारा की गई। जगह भी चिन्हित कर ली गई है, शीघ्र ही निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके बाद शहरवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूसरों की राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। आचार संहिता के खत्म होते ही मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर की सबसे बड़ी समस्या बरसाती पानी की निकासी थी। इस समस्या के समाधान के लिए करोड़ों रूपये की राशि मंजूर करवाई गई है। दो अलग-अलग टेंडर लगाए गए। एक टेंडर का वर्क पूरा हो चुका है जबकि दूसरे चरण का काम जारी है। यह कार्य पूरा होने के बाद देशवासियों की दशकों पुरानी बरसाती पानी की निकासी की मांग पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले प्लान में विधायक गोपाल कांडा ने शहरवासियों की सबसे बड़ी समस्या पेयजल किल्लत को दूर करवाया था। अरबों रुपये की लागत से पंजुआना गांव में वाटर वर्कर्स बनाया गया और शहर तक पाईप लाइन के जरिए पेयजल सप्लाई किया गया। पहले जहां ट्यूबवैलों से शोरा युक्त पानी पीने को मिलता था तो अब आरओ युक्त पेयजल लोगों को मयस्सर हो रहा है।

समस्याओं का किया मौके पर निपटारा

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। गांव मोडिया खेड़ा व चौबुर्जा के लोगों ने भी समस्याएं रखीं उनका मौके ही समाधान किया। साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि न तो पहले विकास कार्यों की कोई कमी नहीं और न ही आने वाले समय में कोई कमी रहने दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि आने वाले 1 अक्टूबर को एक बार फिर से भाई गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाए। इस पर लोगों ने आश्वासन दिया कि पिछली बार से अधिक वोट देकर गोपाल कांडा को विजयी बनाएंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच मोडियाखेड़ा वरियाम कम्बोज, बलबीर सिंह, गीतेश सुथार, भारत भूषण, राय सिंह, मदन लाल, साजन कुमार, सतपाल, सुभाष चंद, हंसराज कम्बोज, गणेशाराम, लेखराज, पूर्णाराम, अभिषेक यादव, रमेश वर्मा, पप्पू वर्मा, सुरेश दूधवाल, संदीप यादव, सुरेन्द्र महेरिया, इंद्रोश गुर्जर, राकेश जोशी, पूर्व पार्षद रोहताश वर्मा, पूर्व पार्षद सुनील कुमार, आशु कोचर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी में भर्ती का आयोजन, 80 कैडेट्स का चयन