(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर के वार्ड नंबर 3 में स्थित श्री गणेश मंदिर में चल रहा तीन दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव आज तीसरे दिन भी जारी रहा। बीती रात्री मंदिर परिसर में बाबा के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक व सिरसा के विधायक गोपाल कांडा व उनके अनुज गोविंद कांडा के करीबी पूर्व नगरपार्षद नरेश गिदड़ा ने ज्योति प्रज्ज्वलित की। जबकि पूजन नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष रवि लढ़ा ने किया। जागरण में बठिंडा से पहुंची प्रसिद्ध भजन गायिका आरती खन्ना ने अपने मीठे मीठे भजनों से उपस्थित श्रद्वालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपनी मधुरवाणी में ‘गणपति बप्पा मोरिया’, ‘धरती अम्बर ये सितारे जो इसकी नजरे उतारे’, ‘साथ पाया तेरा हे देवा जय गणेशा श्री गणेशा’ ‘तेरी जय हो गणेश’, ‘गणपति बप्पा मोरिया-अगले बरस तू जल्दी आ’, ‘रिद्धि सिद्धि के दाता’, ‘मेरा श्याम बसे खाटू में सालासर में बजरंगी’ जैसे भजनों पर श्रद्वालु पूरी रात थिरके। वहीं आतिश चक्रधारी आर्ट ग्रुप ने सुंदर झांकियां प्रस्तुत की।
तीन दिवसीय महोत्सव में मंदिर में शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी हो गया
रविवार सुबह आरती के बाद बाबा का प्रसाद वितरण किया गया। वहीं आज दिनभर मंदिर परिसर में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में आसपास व दूर दराज के पहुंचे लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। आपको बता दे कि इस तीन दिवसीय महोत्सव में मंदिर में शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी हो गया। लोगो ने श्री गणेश जी को मोदक का प्रसाद चढ़ाया और उनकी प्रतिमा के समक्ष माथा टेककर अपनी मन्नतें मांगी। कार्यक्रम के तहत पहले दिन शुक्रवार दोपहर में भगवान श्री गणेश की भव्य ध्वजा शोभायात्रा निकाली गई थी। जो नोहर रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम बगीची से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजार से होकर श्री गणेश मंदिर में पहुंचकर सम्पन्न हुई। रात्रि को मंदिर परिसर में भजन संध्या हुई जिसमें लखदातार मित्र मंडली के भजन गायकों ने अपनी मधुर वाणी में बाबा का गुणगान किया। भजन संध्या में उपस्थित महिला पुरुष श्रद्धालु मस्ती में झूम उठे। दूसरे दिन शनिवार को सुबह मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को श्री गणेश कथा सुनाई गई। विद्वान पंडित नत्थूराम शर्मा ने श्रद्धालुओं को भगवान श्री गणेश की पावन कथा सुनाई। यह कथा सुनने सैंकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु उमड़े। शनिवार रात्रि को विशाल जागरण में सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु उमड़ पड़े थे। इस अवसर पर श्री गणेश सेवा समिति के प्रधान कमल चमडिया, प्रदीप सिंगला, सोनू गर्ग, मयंक हिमानी, प्रमोद तलवाड़िया, अर्जुन जिंदल, राकेश जिंदल, गोपाल हिमानी, हनी बंसल व महेंद्र पारीक सहित अन्य कई प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हुड्डा की सरकार बनी तो नौकरियों सहित सभी सुविधाएं रोहतक जिले को मिलेंगी: जेपी दलाल