(Sirsa News) ऐलनाबाद। किसानों एवं मजदूरों को रियायती दरों पर भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन शुरू की गई है। मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमीरचंद मेहता ने इस कैंटीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरेश कटारिया, भूराराम डूडी, जसवीर सिंह चहल, ब्रह्मानंद शर्मा, दीपक मेहता, हैप्पी मेहता, मनोज चोटिया, मार्केट कमेटी के सचिव विकास सेतिया व सहायक सचिव बलराज बाना सहित अन्य कई अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।

भोजन मुहैया करवाने के उद्देश्य से अटल किसान मजदूर कैंटीन खोली

अमीरचंद मेहता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अनाज मंडियों में किसानों और मजदूरों को सस्ती दर पर भोजन मुहैया करवाने के उद्देश्य से अटल किसान मजदूर कैंटीन खोली है। यह अटल किसान मजदूर कैंटीन ऐलनाबाद की अनाजमंडी में स्थित किसान भवन में खोली गई है।

इस कैंटीन में किसानों और मजदूरों को 10 उपाय प्रति थाली के हिसाब से भोजन दिया जाएगा।इसमें से 15 रूपयर पड़ती थाली का खर्च हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड वहन करेगी। उन्होंने बताया कि इस अटल किसान मजदूर कैंटीन से सभी मजदूरों व किसानों को केवल 10 रुपये में शुद्ध व सात्विक भरपेट भोजन मिलेगा। उन्होंने बताया कि गेहूं की सीजन में मंडी में कार्य करने वाले मजदूरों व किसानों के लिए यह योजना बहुत लाभकारी होगी और हर रोज सैकड़ो मजदूर किसान लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने किया भिवानी के अंकन केन्द्र का निरीक्षण