Sirsa News : तीरंदाज बेटी भजन कौर पेरिस ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची

0
169
Archer daughter Bhajan Kaur reached pre-quarterfinals in Paris Olympics
तीरंदाज भजन कौर।
(Sirsa News) ऐलनाबाद। फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे ओलम्पिक 2024 खेलों में ऐलनाबाद की बेटी तीरंदाज भजन कौर ने कल शाम हुए व्यक्तिगत मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए पदक की उम्मीद को कायम रखा है। कल शाम हुए पहले राउंड-64 के मुकाबले में भजन कौर ने इंडोनेशिया की खिलाड़ी सैफी कमल को 7-3 के अंतर से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरे राउंड-32 के मुकाबले में भजन कौर ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन करते हुए पोलैंड की खिलाड़ी व्योलेता मेजर को 6-0 से हराकर राउंड-16 में प्रवेश पा लिया। अब उसका प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला आगामी 3 अगस्त को होगा।
कल शाम मैच के दौरान जहां भजन कौर का पूरा परिवार एक लैपटॉप पर मैच का सीधा प्रसारण देख रहा था वही दुनिया भर में करीब डेढ़ करोड़ खेल प्रेमी लोग भी उसके मैच का सीधा प्रसारण देख रहे थे। भजनकौर के खेल पर न केवल ऐलनाबाद की बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। सभी को उम्मीद है कि भजन कौर देश के लिए एक मेडल जरूर लेकर आएगी। आपको बता दे कि तीरंदाज भजन कौर ने गत वर्ष हुए एशियाई खेलों में देश के लिए कांस्य पदक जीता था। वह ऐलनाबाद शहर की ममेरा रोड पर एक ढाणी में रहने वाले किसान भगवान सिंह की बेटी है। वह यहीं पली बढ़ी है और उसकी शिक्षा-दीक्षा भी ऐलनाबाद में ही हुई है।