Sirsa News : जनता कन्या महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

0
60
Sirsa News : जनता कन्या महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
ऐलनाबाद के जनता कन्या महाविद्यालय में मेधावी छात्राओं को पारितोषिक वितरित करते अतिथिगण।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की नोहर रोड पर स्थित जनता कन्या (पीजी) महाविद्यालय में आज शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि ऐलनाबाद के एस डी एम पारस भागोरिया थे। कॉलेज प्रबंधन समिति के उपप्रधान रायसिंह भांभू, कॉलेज निदेशक मेजर सूबे सिंह शर्मा, कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अविनाश कंबोज व सुरेन्द्र शर्मा ने मुख्यातिथि को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत व अभिनंदन किया। सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में छात्राओं ने सर्वप्रथम गणेश वंदना व सरस्वती वंदना की। कॉलेज की छात्राओं ने हरियाणवी, राजस्थानी व पंजाबी भांगडा के माध्यम से अपनी धमाकेदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकायों की परीक्षाओं व विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

बिना अनुशासन के हम तरक्की प्राप्त नही कर सकते

मंच का प्रभावशाली संचालन प्रवक्ता हरिंद्रपाल कौर और ज्योति सुथार ने किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीएम पारस भागोरिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे हमेशा ऐसे ही अपने जीवन में अनुशासन बनाए रखना है। बिना अनुशासन के हम तरक्की प्राप्त नही कर सकते।

किताबी ज्ञान के साथ साथ हमारे पर्यावरण में क्या घटनाएं घटित हो रही है, उसका भी हमे ज्ञान होना चाहिए। सीखने का स्थान सीमित नही है। हमे हर जगह से ज्ञान प्राप्त होता है। कॉलेज निदेशक मेजर सूबे सिंह शर्मा ने कॉलेज के इतिहास व उपलब्धियों का विस्तृत विवेचन किया।

उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कि कहा कि उन्हें हर तरह से प्रयासरत रहकर अपना कार्य करते रहना चाहिए। उन्हें हमेशा संयम, अनुशासन व समन्वय से कार्य करना चाहिए। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अविनाश कंबोज ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए गत वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में मेरिट में आने वाली छात्राओं में से अधिकांश छात्राएं हमारे कॉलेज की है जोकि अपने आप मे एक कीर्तिमान है। कार्यक्रम के अंत मे डॉक्टर परमजीत कौर ने अतिथियों का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गौरक्षा दल की केंद्रीय सलाहकार समिति की मीटिंग आयोजित, संगठन का विस्तार एवं हुआ पुनर्गठन