Sirsa News : जनता कन्या महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

0
86
Sirsa News : जनता कन्या महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
ऐलनाबाद के जनता कन्या महाविद्यालय में मेधावी छात्राओं को पारितोषिक वितरित करते अतिथिगण। 

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की नोहर रोड पर स्थित जनता कन्या (पीजी) महाविद्यालय में आज शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम पारस भागोरिया थे। कॉलेज प्रबंधन समिति के उपप्रधान राय सिंह भांभू, कॉलेज निदेशक मेजर सूबे सिंह शर्मा, कॉलेज प्राचार्य अविनाश कंबोज व सुरेन्द्र शर्मा ने मुख्यातिथि को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत व अभिनंदन किया।

अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश वंदना व सरस्वती वंदना की गई। मंच का प्रभावशाली संचालन प्रवक्ता हरिंद्रपाल कौर और ज्योति सुथार ने किया। कॉलेज की छात्राओं ने हरियाणवी, राजस्थानी व पंजाबी भांगड़ा के माध्यम से अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। कॉलेज निदेशक मेजर सूबे सिंह शर्मा ने कॉलेज के इतिहास व उपलब्धियों का विस्तृत विवेचन किया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ अविनाश कंबोज ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए गत वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में मेरिट में आने वाली छात्राओं में से अधिकांश छात्राएं हमारे कॉलेज की है जोकि अपने आप मे एक कीर्तिमान है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे हमेशा ऐसे ही अपने जीवन में अनुशासन बनाए रखना है।

बिना अनुशासन के हम तरक्की प्राप्त नही कर सकते

बिना अनुशासन के हम तरक्की प्राप्त नही कर सकते। किताबी ज्ञान के साथ साथ हमारे पर्यावरण में क्या घटनाएं घटित हो रही है, उसका भी हमे ज्ञान होना चाहिए। सीखने का स्थान समिति नही है। हमे हर जगह से ज्ञान प्राप्त होता है। कॉलेज निदेशक मेजर सूबे सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कि उन्होंने हर तरह प्रयासरत रहकर कार्य करते रहना चाहिए। हमेशा संयम, अनुशासन व समन्वय से कार्य करना चाहिए।

अंत मे डॉ परमजीत कौर ने अतिथियों का धन्यवाद किया। सभी संकायों की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन समिति के उपप्रधान रायसिंह भांभू, कच्चा आढतिया एसोसिएशन के प्रधान अजयसिंह झोरड़, प्रहलाद कंदोई, विनोद गिगोरानी, अभयसिंह खोड़, बनवारीलाल तलवाडिया, विनोद जसरासरिया, सतपाल मेहता, अंजनी लढ़ा, मदन गर्ग, पवन कानसरिया, महेंद्र कुमार ठेकेदार, निर्मल जिंदल, कन्हैया लढ़ा, राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां के रिटायर्ड प्रिंसिपल महेंद्र प्रदीप, श्रीगुरु हरि सिंह कॉलेज श्री जीवननगर के प्रिंसिपल डॉ केएल ग्रोवर,

केआरएम कॉलेज जमाल के प्रिंसिपल दलजीत सिंह, चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय मिठी सुरेरां के प्रिंसिपल सज्जन कुमार, पूर्व चीफ एकाउंट ऑफिसर देवेंद्र मेहता, सर्वोदय स्कूल के निदेशक बलवन्त सहारण, समसारा पब्लिक स्कूल शेखुखेड़ा के निदेशक जुगल किशोर मेहता, सर्वपल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक सुल्तान हरडू, नचिकेतन पब्लिक स्कूल के निदेशक रणजीत सिंह सिद्धू, श्रीगुरु हरि सिंह कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान एड. गुरमीत सिंह वड़ैच, बार एसोसिएशन ऐलनाबाद के प्रधान एड. ओपी बालान, श्रीगुरु हरि सिंह कॉलेज की प्रोफेसर डॉ सीमा शर्मा, प्रोफेसर डॉ विकास मेहता, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अम्बिका शर्मा,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मौजू खेड़ा के प्रिंसिपल रणजीत सिंह सहारण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुत्ताबढ़ के डीडीओ सुभाष चन्द्र, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिट्ठी सुरेरां के डीडीओ जगसीर सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिठनपुरा के प्रहलाद कुमार, आरोही विद्यालय खारी सुरेरां के हरीश कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धोलपालिया के राय सिंह व पीएमश्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुरटवाला के अनिल कुमार भी उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गिगनाऊ के दीपक कस्वां का सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन, स्कूल व गांव में खुशी का माहौल