Sirsa News : शिव विद्या मंदिर किशनपुरा में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

0
95
Sirsa News : शिव विद्या मंदिर किशनपुरा में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
शिव विद्या मंदिर किशनपुरा में आयोजित समारोह में प्रस्तुति देते स्कूली बच्चे।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। खंड के गांव किशनपुरा के शिव विद्या मंदिर स्कूल में वार्षिक वितरण सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतिथि सरपंच प्रतिनिधि संजय सिंह भादु व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद प्रतिनिधि रामकुमार गोदारा, राजीव झौरड, दलवीर पडिहार, रतन सैनी, कुलदीप मुंदलिया, ताराचंद गोदारा, डॉ. मांगीलाल, अमर सिंह, अनिल जाखड़ व बाबूलाल शास्त्री थे।

सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की। इस मौके पर विद्यालय प्रिंसिपल कृष्ण सहारण ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत कर आभार जताया। बच्चों ने हरियाणवी, राजस्थानी व पंजाबी संस्कृति के तहत अलग-अलग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।

उन्होंने आजकल बढ़ रहे सोशल मीडिया क्राइम व सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया। सत्र 2023-24 के दौरान कक्षा 1 से लेकर 12 तक मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों व गांव से सरकारी सेवा में चयनित हुए बच्चों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : चौधरी आरआर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव “संस्कार” आयोजित