(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की ड़बवाली रोड़ पर स्थित निवेदिता सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार फुटेला, नगरपालिका चेयरमैन राम सिंह सोलंकी, भारत विकास परिषद अध्यक्ष भोजा राम मैहता, अखिल भारतीय सेवा संघ प्रधान चंद्र प्रकाश सोनी, पत्रकार व अखिल भारतीय सेवा संघ सचिव विनोद विक्टर, शिक्षक बेगराज कलवांसिया, एडवोकेट प्रवीण कुमार, शिक्षाविद् बलदेव सिंह, संस्था अध्यक्ष चंद्रभान कम्बोज, उपाध्यक्ष देशराज, कोषाध्यक्ष कृष्णा रानी ने भाग लिया।
विद्यार्थियों ने समूहगान, गिद्दा, लोकनृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्वलित करके स्वागत गीत से हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने समूहगान, गिद्दा, लोकनृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। समारोह में अतिथियों व विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षा सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले, बोर्ड परीक्षाओं में मैरिट प्राप्त करने वाले व विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ व अन्य गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार फुटेला ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का प्रबंधन बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया तथा विद्यालय का वार्षिक परितोषण कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा। उन्होने बताया कि बच्चों ने पूरे अनुशासन व जोश के साथ अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
विद्यार्थियों को लगातार परिश्रम करने की सलाह दी
स्कूल प्राचार्य रवि कुमार पारीक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ही बच्चों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार होते है। उन्होंने विद्यार्थियों को लगातार परिश्रम करने की सलाह दी। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथिओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव कुलवंत कम्बोज ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर उप-प्राचार्य राजेंद्र कुमार मोंगा सहित सभी अध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहें ।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : शेखूखेड़ा के समसारा पब्लिक स्कूल में “साइंस कार्निवाल” आयोजित