(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की ममेरा रोड़ पर स्थित चौ. आरआर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव ‘संस्कार’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला स्काउट व नोडल के संगठन आयुक्त व जिला एडवेंचर प्रोग्राम डॉ इन्द्रसेन सहारण, विद्यालय चेयरमैन सविता सिहाग, निदेशक डॉ० अमरजीत सिहाग व अन्य अतिथिगणों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के वार्षिक उत्सव का थीम ‘संस्कार’ रखा गया।
गणेश वंदना के साथ बच्चों ने अपनी एक से बढ़कर एक अद्भुत रचनात्मक और भावनात्मक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के प्लेइंग राइजिंग स्टार किड्स वर्ल्ड के नन्हे बच्चों ने अतिथियों और सभी दर्शकों के स्वागत में ‘वेलकम डांस’ प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों ने ‘छोटा बच्चा जानकर’ गीत पर प्रस्तुति दी। बच्चों ने ‘राजस्थानी डांस’ द्वारा वहां की संस्कृति को प्रदर्शित किया। बच्चों ने ‘हरियाणवी डांस’ से हरियाणा का गौरवगान किया।
‘एजुकेशन थीम डांस’ द्वारा तनाव मुक्त रहने का संदेश दिया
बच्चों ने ‘एजुकेशन थीम डांस’ द्वारा तनाव मुक्त रहने का संदेश दिया। बच्चों ने ‘माता-पिता का प्यार’ प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। बच्चों ने भावनात्मक और मार्मिक नाटक ‘ओल्ड एज होम’ प्रस्तुत कर दर्शकों को भावुक कर दिया। छोटे बच्चों का ‘स्कूल चले हम’ डांस स्कूल जाने वाले बच्चों को मोटिवेट करने का संदेश दिया। बच्चों ने हरियाणवी भजन ‘बंदे क्यों छाती ताण स’ की प्रस्तुति देकर घमंड न करने का संदेश दिया।
‘सोशल मीडिया थीम’ प्रस्तुति ने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने और परिवार में एक साथ समय बिताने का संदेश दिया। मोबाइल के दुष्प्रभाव पर आधारित ‘यादों की बारात प्रस्तुति’ ने पुराने जमाने की याद दिलाई। पंजाबी गिद्दा और भांगड़ा की प्रस्तुतियां ने दर्शकों आत्म विभोर कर दिया। विद्यालय के प्लेइंग राइजिंग स्टार किड्स वर्ल्ड के नन्हे मुन्ने बच्चों ने फैशन शो में डॉक्टर, अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम, फौजी, खिलाड़ी, मरीज की प्रोफेशनल ड्रेस में शानदार प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि डॉ इंद्रसेन सहारण ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ एडवेंचर प्रोग्राम, स्काउट की गतिविधियों और सरकार द्वारा चलाई जाने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओ, लीगल सर्विसेज की प्रतियोगिताओ, संगीत, चित्रकला व विज्ञान सभी गतिविधियों मे भाग लेना चाहिए। इनसे बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है। विद्यालय अध्यक्ष सविता सियाग ने अपने संबोधन में अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद किया।
हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध
उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध हैं। संस्था निदेशक डॉक्टर अमरजीत सिहाग ने कहा कि विद्यालय में किसी तरह की कमी नहीं रहने देंगे। मैनेजमेंट का पूरा सहयोग विद्यालय को निरंतर मिलता रहेगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार दिए गए। सेवानिवृत्त खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी सोहनलाल झोरड ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस विद्यालय में हर तरह की सुविधाएं बच्चों को मिल रही है।
विद्यालय के अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों की जिम्मेवारी बनती है कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग दे। विद्यालय प्रिंसिपल बनवारी लाल सहारण ने कहा कि विद्यालय नए सत्र से बच्चों के सर्वांगीण विकास के निरंतर प्रयासरत रहेगा। उन्होंने अभिभावकों से सहयोग देते रहने की अपील की।
कार्यक्रम की एंकरिंग बच्चों ने बड़े ही शानदार ढंग से की। इस अवसर पर विद्यालय संगठन के पूर्व प्रधान आत्माराम झोरड़, भूराराम डूडी, पूर्व सरपंच ब्रहमानंद शर्मा, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिहाग नीमला, विद्यालय मैनेजमेंट सदस्य अनिल नेहरा, डॉ इंदु नेहरा, सीताराम भार्गव व बच्चों के अभिभावक और विद्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : प्रथम नवरात्र पर निकली मैया रानी की 151 फ़ीट लंबी चुनरी व ध्वजा यात्रा