(Sirsa News) ऐलनाबाद। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से अग्रसमाज की बेहतरी के लिए कार्य करने वाले अंजनी लढा को सम्मेलन का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर अंजनी लढा ने सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण गोयल, प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल, प्रदेश प्रवक्ता विपिन गोयल, प्रदेश सचिव ओंकार गोयल सहित राष्ट्रीय व प्रादेशिक कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, वे उसे पूरी दृढ़ता व संकल्प के साथ पूरा करेंगे। साथ ही अग्रसमाज की एकजुटता व सम्मेलन के प्रमुख लक्ष्यों व उद्देश्यों को सार्थक करेंगे। वहीं अंजनी लढा के अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर भजनलाल गर्ग, गौरीशंकर लढा, तरुण बंसल, रवि जसरासरिया, विक्की सिंगला, वेदप्रिय गुप्ता, कन्हैया लढा, मनोज जसरासरिया व संजय नोपरेवाले ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें:  Bhiwani News : लोहारू में विकसित करवाया जाएगा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का रिहायशी सेक्टर: वित्त मंत्री जेपी दलाल