Sirsa News : समाजसेवी प्रताप सोलंकी के आकस्मिक निधन पर आयोजित शोक सभा में बही आंसुओं की धारा

0
51
Sirsa News : समाजसेवी प्रताप सोलंकी के आकस्मिक निधन पर आयोजित शोक सभा में बही आंसुओं की धारा
ऐलनाबाद में स्वर्गीय प्रताप सोलंकी की शोक सभा मे श्रद्धांजलि अर्पित करते जगदीश चोपड़ा।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। समाजसेवी संस्था मानव संरक्षण कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव तथा गांव किशनपुरा के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रताप सोलंकी के आकस्मिक निधन पर आज शहर की सनातन धर्मशाला में एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व गणमान्यजनों ने पहुंचकर स्व. प्रताप सोलंकी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मिक शांति के लिए कामना की गई

इस इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मिक शांति के लिए कामना की गई। बड़े ही गमगीन माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने रुंधे गले से स्वर्गीय प्रताप सोलंकी को एक महान समाजसेवी व्यक्ति बताया। सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय प्रताप सोलंकी के साथ अपने अनुभवों को सांझा किया।

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय प्रताप सोलंकी न केवल एक अति सामान्य व्यक्ति थे बल्कि एक चलती फिरती समाजसेवी संस्था भी थे। उन्हें जब भी किसी ने याद किया वे बिना स्वयं के परिवार की चिंता किये और बिना देरी किए तुरंत उसकी सेवा में हाजिर हो जाते थे। रक्तदान के क्षेत्र में पूरे देश मे उनका नेटवर्क था। वे देश के किसी भी कोने में मौजूद किसी भी जरूरतमंद को तुरन्त सहायता उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। ऐसे महान व्यक्ति का असमय हमारे बीच से चले जाना पूरे समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसकी कभी भी भरपाई नहीं हो सकती।

पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी

सभी ने स्वर्गीय प्रताप सोलंकी के अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने और उनके बताएं पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि स्वर्गीय प्रताप सोलंकी अपने साथियों के साथ निकटवर्ती गांव खारी सुरेरां में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होकर मध्यरात्रि वापस अपने घर किशनपुरा लौटे थे। घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद उन्हें बैचैनी महसूस होने लगी और उल्टियां आने लगी।

जिस पर उन्हें तुरंत ऐलनाबाद शहर लाया जा रहा था कि बीच रास्ते ही वे बेहोश हो गए। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई। उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोगों ने भाग लिया था। आज की शोकसभा में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जगदीश चोपड़ा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली द्वारा भेजा गया शोक संदेश पढकर सुनाया।

उन्होंने स्वर्गीय प्रताप सोलंकी के परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें भी ढांढस बंधाया। इस अवसर पर स्वर्गीय प्रताप सोलंकी के बेटे साहिल सोलंकी, भाई रणजीत सोलंकी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज, हरियाणा अनुसूचित आयोग के सदस्य रतनलाल बामनिया, पूर्व जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग, सिरसा नगरपरिषद से भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी वीरशांति स्वरूप, अमीरचंद मेहता, अजय सिंह झोरड़, सुभाष गोयल, सुभाष चौहान, भूराराम डूडी, नत्थूराम वर्मा, राजीव वधवा, दिनेश गोदारा, जसवीर सिंह चहल, मनजीत सिंह धालीवाल, सुरजाराम, भजनलाल गर्ग, डॉ सुरेंद्र गुप्ता, वेदप्रिय गुप्ता,

दीपक मेहता, मानव संरक्षण कल्याण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वर्मा, सतवीर हरियाणवी, राजेश स्वामी भारतीय, राजेश दहिया, ओपी पारीक, प्रदीप अनेजा, चंद्रशेखर शर्मा, विजय भटनागर, साहिल वर्मा, राज मखीजा, श्याम परिहार, बलबीर सैनी, ओमप्रकाश पटीर, जयचंद ब्यावत, बीएम नागर, राजकुमार खत्री, पवन जाजू, रमेश धानक, श्योचन्द चालिया, भीम कानसरिया, नरजीत कासनिया,

रमन जसरासरिया, सुभाष प्रेमी, महेंद्र वर्मा, रोहताश भारती, सुनील मित्तल, राजेंद्र शर्मा, सत्यनारायण बशीर, जसकरण बराड़, सुरेंद्र भड़िया, रमेश आसेरी, अजीत शर्मा, भोजाराम मेहता, श्रवण वर्मा, पंकज मोयल, भंवरलाल सिकरिया, रामकिशन कम्बोज, कमलेश शर्मा, मंजू धानुका, कमलेश सैनी व सरोज सहू सहित अन्य सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Jind News : पेयजल सप्लाई की स्कीम ग्राम पंचायतों को की जाएगी हस्तांतरित, बढेगी जनभागीदारी