Sirsa News : ईआरवी गाड़ी इंचार्ज को मोबाइल पर व्यक्ति ने दी गालियां, पुलिस ने लोकेशन का पता लगाकर दबोचा

0
130
A person abused the ERV vehicle incharge on mobile, police traced his location and caught him
(Sirsa News) सिरसा। नेशनल हाईवे पर गश्त कर रहे पुलिस ईआरवी गाड़ी के इंचार्ज को एक व्यक्ति ने मोबाइल पर गालियां निकाली। डिंग थाना पुलिस ने इंचार्ज सब इंस्पेक्टर उग्रसेन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार सिरसा जिला पुलिस के ईएसआई उग्रसेन की तैनाती डिंग थाना में ईआरवी (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) इंचार्ज के रूप में है। पुलिस को दी शिकायत में ईएसआई उग्रसेन ने बताया है कि 7 जुलाई को वह ईएचसी संजय कुमार के साथ गश्त के दौरान भावदीन टोल प्लाजा के पास मौजूद था। इसी दौरान ईआरवी गाड़ी के सरकारी नंबर पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह साहब सिंह बोल रहा है,इसके बाद साहब सिंह शराब के नशे में गालियां देने लगा। ईएसआई उग्रसेन ने गालियां देने का कारण पूछा तो साहब सिंह ने कहा कि आपने किसी को मेरा नंबर दिया होगा। इसके बाद फिर से वह गालियां देने लगा और फोन काट दिया।
ईएसआई उग्रसेन का कहना है कि उक्त शख्स पहले भी काफी बार इसी कार सरकार मोबाइल नंबर पर कॉल करके गालियां निकाल चुका है। इसके बाद उग्रसेन ने कंट्रोल रूम सिरसा को शिकायत दी। इसके बाद साहब सिंह की लोकेशन सिरसा में मिली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। इस दौरान साहब नशे में धुत मिला। उसकी पूरी पहचान साहब सिंह पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी भावदीन के रूप में हुई। डिंग थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी साहब सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 व आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।