Sirsa News : राजस्थान से गौवंश का मांस लेकर सिरसा आ रहा नगर परिषद का सफाई कर्मचारी गिरफ्तार

0
213
A municipal council sanitation worker coming to Sirsa with cow meat from Rajasthan arrested
बाइक के साथ बांधे थैले , थैलियों में मास भरा पड़ा मिला

(Sirsa News) हितेश चतुर्वेदी सिरसा। राजस्थान से थैलियों में भरकर गौवंश का मांस लेकर आए रहे नगर परिषद के एक सफाई कर्मचारी को चौपटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी का एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। चौपटा थाना पुलिस ने बजरंग दल हरियाणा प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख सुरेंद्र पुनियां की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार बजरंग दल हरियाणा प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख सुरेंद्र पुनियां को रविवार दोपहर सूचना मिली कि दो व्यक्ति पशुओं की हत्या करके उनका मांस निकालकर थैलियों में भरकर बाइक पर सवार होकर चौपटा की ओर आ रहे हैं। सुरेंद्र पुनियां का कहना है कि उन्होंने तुरंत चौपटा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सुरेंद्र पुनियां बरूवाली द्वितीय स्थित नहर पर पहुंचा। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद फेफाना की ओर से एक बाइक आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति और चालक बाइक छोडक़र खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने इनका पीछा किया और चालक को पकड़ा,जबकि दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसकी पहचान बाबूलाल पुत्र साहूराम निवासी वार्ड नंबर 3 नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई। उसने बताया कि वह सिरसा नगर परिषद में सफाई कर्मचारी है। पुलिस ने बाइक के साथ बांधे थैले की तलाशी ली तो उसमें थैलियों में मास भरा पड़ा मिला। सुरेंद्र पुनियां ने पुलिस को बताया कि यह मांस गौवंश का मांस प्रतीत हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने चालक बाबूलाल  को गिरफ्तार कर लिया।

सिरसा में काफी लोग करते हैं डिमांड

पुलिस ने बाबूलाल के पास से 30 किलोग्राम गौवंश मांस बरामद किया है। ये मांस काले लिफाफे में एक-एक किलोग्राम पैक किया गया था। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह काफी समय से गौवंश मांस की सप्लाई राजस्थान से लाकर सिरसा में कर रहा है। उसे प्रति किलोग्राम 150 रुपये की कमाई होती है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह हर रविवार राजस्थान से मांस लाता है और उसे सिरसा में बेचता है। एक बार में उसकी हर हफ्ते 5 हजार रुपये की कमाई हो जाती है। सिरसा में काफी लोग उससे इस मांस की डिमांड करते हैं।

फरार युवक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस का का कहना है कि आरोपी बाबूलाल के खिलाफ हरियाणा गौवंश संरक्षण व गौवध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। मौके से भागे युवक की तलाश की जा रही है।  आरोपी बाबू लाल ने पुलिस को बताया है कि वह ये मांस राजस्थान के नोहर निवासी इलियास से खरीदकर लाया था। इलियास पुराने पुलिस थाना रोड पर रहता है। पुलिस का कहना है कि मांस को जांच हेतु भेज दिया गया है।

टोल प्लाजा पर एक ट्रक से बरामद हुआ था 20 टन गौ मांस

बता दें कि 2 जून 2024 को डिंग थाना पुलिस ने भावदीन टोल प्लाजा पर एक ट्रक से 20 टन गौमांस बरामद किया था। गौ रक्षा दल हरियाणा के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार को देर रात सवा 12 बजे सूचना मिली थी कि सिरसा के गांव चौबुर्जा से एक ट्रक में भारी मात्रा में गोमांस ट्रक पर लादकर यूपी के साहिबाबाद ले जाया जा रहा है।  सूचना मिलते ही वे गौरक्षा दल सदस्यों के साथ एनएच 10 की ओर रवाना हो गए। भावदीन टोल प्लाजा के पास उन्होंने एक ट्रक चालक को रोकने का इशारा किया।  इसके बाद चालक ने उसपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश लगा,जिसके बाद कुछ दूर पर ट्रक अचानक रुक गया। इसके बाद ट्रक चालक व परिचालक ने लोहे की रॉड व डंडों से उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक व परिचालक को दबोच लिया।

सीएम के नाम ज्ञापन सौंप चुका है गौ रक्षा बजरंग दल

वहीं,गौ रक्षा बजरंग दल सिरसा की ओर से एक जुलाई को गौ तस्करी के बढ़ते मामलों को लेकर लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम डीसी आरके सिंह को ज्ञापन सौंपा गया था। जिला गौ रक्षा प्रमुख अश्विनी योगी ने ज्ञापन में मांग की थी कि  अवैध हड्डा रोडियों व गौ तस्करी के माफियाओं के खिलाफ  जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। सिरसा जिले में एक बड़ा अभियान चलाकर सड़कों पर घूम रहे गौवंश की गिनती व मार्किंग कर जल्द से जल्द सार्वजनिक करें व उचित कदम उठाकर उन्हें गौशाला तक लिखित रूप से आदेश देकर पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें: Jind News : हजारों नम आखों ने गर्व के साथ दी शहीद प्रदीप कुमार को दी अंतिम विदाई

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पैरिस ओलंपिक में शूटर सरबजोत सिंह स्वर्ण पदक जीतकर लौटे इसके लिए हमारी शुभकामनाएं : अनिल विज

 यह भी पढ़ें: Jind News : हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत की जाएगी पौधारोपण अभियान की शुरुआत