Sirsa News : बिजली निगम की लापरवाही की भेंट चढ़ी गाय, करंट लगने से हुई मौत

0
184
A cow fell prey to the negligence of the electricity corporation and died due to electric shock
  • बारिश होने से ट्रांसफार्मर का करंट पास की दीवार तक फैल गया, 2023 में कॉलोनी वासियों ने लगाई थी ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की गुहार
(Sirsa News) सिरसा। शहर में बिजली निगम की लापरवाही से वीरवार सुबह करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई। यह घटना कंगनपुर रोड स्थित हरि विष्णु कॉलोनी की गली नंबर 2 की है। खास बात यह है कि जिस ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर गाय की मौत हुई उक्त ट्रांसफार्मर को यहां से हटाने के लिए लोगों ने दिसंबर 2023 को बिजली निगम के एसडीओ को पत्र लिखा था,लेकिन बिजली निगम अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जानकारी के अनुसार वीरवार तडक़े सिरसा में बारिश हुई थी। इसी दौरान सुबह करीब 7 बजे हरि विष्णु कॉलोनी की गली नंबर 2 के कॉर्नर पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर का करंट पास लगे साइन बोर्ड व प्लाट की दिवारों में आने लगा। इसी दौरान एक गाय इस करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। इसके बाद गली वासी एकत्रित हो गए और बिजली निगम के खिलाफ रोष बताया।

बारिश आने के कारण ट्रांसफार्मर का करंट प्लाट की दीवार तक फैल गया

गली निवासी देवीलाल ने बताया कि उसने 5 दिसंबर 2023 को बिजली निगम के एसडीओ को पत्र लिखकर ट्रांसफार्मर यहां से शिफ्ट करने की गुहार लगाई थी। पत्र में देवीलाल ने एसडीओ को बताया था कि हरि विष्णु कॉलोनी की गली नंबर 2 के कार्नर पर उसका प्लाट है। प्लाट की दीवार के पास बिजली निगम ने डबल ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बरसाती दिनों में प्लाट की दीवारों में करंट आने की संभावना बनी रहती है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि पत्र लिखने के बाद भी बिजली निगम के एसडीओ ने आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिस कारण वीरवार सुबह बारिश आने के कारण ट्रांसफार्मर का करंट प्लाट की दीवार तक फैल गया और एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई।  मृत पशु केंद्र के कर्मचारी मृत गाय को गाड़ी में डालकर ले गए। कॉलोनी वासियों ने बिजली निगम के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस ट्रांसफार्मर के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए तुरंत प्रभाव से ये ट्रांसफार्मर यहां से शिफ्ट किया जाएगा।