Sirsa News : पंजाब रोडवेज की बस में युवक से मिली 3 करोड़ की 450.9 ग्राम हेरोइन

0
104
Sirsa News : पंजाब रोडवेज की बस में युवक से मिली 3 करोड़ की 450.9 ग्राम हेरोइन
Sirsa News : पंजाब रोडवेज की बस में युवक से मिली 3 करोड़ की 450.9 ग्राम हेरोइन

Sirsa News | हितेश चतुर्वेदी | सिरसा। पंजाब रोडवेज की बस में सवार होकर सिरसा में हेरोइन सप्लाई करने आ रहे एक युवक को सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने 3 करोड़ की 450.9 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी जसवाल जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को सीआईए ऐलनाबाद पुलिस नेजाडेला गांव के पास मौजूद थी।

इसी दौरान गुप्तचर से अहम सूचना मिली। इसके बाद गांव पनिहारी के पास नाकाबंदी कर दी गई। कुछ देर बाद सरदूलगढ़ की तरफ से पंजाब रोडवेज बस आई और पनिहारी बस स्टैंड पर आकर रूकी। बस में सवारियों के साथ एक युवक भी नीचे उतरा।

उसके हाथ में एक काले रंग का बैग था और बस से उतरने के बाद सडक़ के किनारे जाने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप हुई। तलाशी लेने पर काले रंग के बैग से कागज में 450 ग्राम 09 मिली ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पाकिस्तान से अमृतसर भेजी गई थी हेरोइन

वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए युवक ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि उक्त हेरोइन पाकिस्तान से अमृतसर भेजी गई थी और इसे सिरसा व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था। आरोपी गुरप्रीत का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

आरोपी गुरप्रीत सिंह को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी। आरोपी नीलम को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिस शख्स ने गुरप्रीत को हेरोइन दी उसकी पहचान भी जल्द कर ली जाएगी। आरोपी नीलम पहले सिरसा में रहती थी।

Ambala News : साईक्लिंग क्लब अंबाला के डॉ. अजय गुलाटी ने 200, 300, 400, 600 किलोमीटर की साईकिल राइड जीत अंबाला का नाम चमकाया