(Sirsa News) सिरसा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिरसा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान शहर थाना सिरसा की एक पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गाड़ी सवार एक व्यक्ति से 30 लाख रुपए की नकदी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम शहर सिरसा के सिटी थाना रोड क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से गाड़ी सवार एक युवक आया।
पुलिस ने जब उक्त गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में से 30 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बरामद की गई 30 लाख रुपए की राशि के बारे में चालक सुरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिरसा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही नकदी के बारे में मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर उक्त राशि को आगामी कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिरसा पुलिस द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सिरसा पुलिस ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक की अवधि के दौरान 2 करोड़ 5 लाख रुपए की नगदी जब्त की है।
ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, खंड में 54 बूथो पर होगा 25 पंचायतों का चुनाव
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…