Sirsa News : 3 युवकों को एक क्विंटल डोडा पोस्त व अवैध पिस्तौल सहित किया गिरफ्तार

0
87
3 youths arrested with illegal pistol

(Sirsa News) सिरसा। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा शाखा ने एक कार से एक क्विंटल डोडा पोस्त व अवैध पिस्तौल सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ शहर थाना सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एचएनसीबी यूनिट सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि गुप्तचर से सूचना मिली थी कि एक कार में भारी मात्रा में डोडा पोस्त है और ये कार ऑटो मार्केट की तरफ जा रही है। इसके बाद सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

कार के डैशबोर्ड से एक अवैध पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस मिले

उक्त टीम ने रेलवे पुल से नीचे आ रही एक कार को रुकवाया। पुलिस को देखते ही कार में सवार तीन युवकों में से दो कार की खिडक़ी खोलकर भागने लगे। एसआई तरसेम सिंंह ने अपनी टीम के साथ उक्त युवकों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया। एसआई तरसेम सिंह का कहना है कि इसके बाद कार की तलाशी ली तो कार के डैशबोर्ड से एक अवैध पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस मिले। इसके अलावा कार की पिछली सीट पर प्लास्टिक के 5 कट्टे मिले। इनको खोलकर देखा तो इनमें डोडा पोस्त भरा मिला। वजन करने पर डोडा पोस्त की मात्र एक क्विंटल  1200 ग्राम हुई। कार में सवार युवकों से पूछताछ करने पर इनकी पहचान प्रदीप कुमार पुत्र लीलू राम निवासी गांव रोड़ी जिला सिरसा, अमनदीप सिंह पुत्र आसाराम निवासी गांव रोड़ी व जसवंत पुत्र रामजी लाल निवासी गांव रोड़ी के रूप में हुई। इसके बाद एचएनसीबी की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी एसआई तरसेम सिंह का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : शहर में सड़कों के निर्माण व मरम्मत पर खर्च किए जाएंगे 398.22 लाख रुपये :गोबिंद कांडा