(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय सिरसा रोड पर गांव मल्लेका और माधोसिंघाना के बीच सड़क किनारे एक खेत में स्टॉक किए गए पराली के ढेर में आज दिन में अचानक आग लग गई। जिससे वहां रखी लाखों रुपए मूल्य की पराली जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना प्रशासन को दी गई लेकिन प्रशासन के आने में थोड़ी देरी हुई जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर पराली के बंडल रखकर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों के जाम से इस राज्य मार्ग से होकर गुजरने वाले सैकड़ो वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार गांव पोहड़का के बंसीलाल बाना पुत्र पतराम व निर्मल धालीवाल पुत्र हरदेव धालीवाल ने गांव मल्लेका में पराली स्टॉक किया हुआ था। जिसमे आज दिन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आसपास के किसानों ने घटना की सूचना संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को दी और आग बुझाने के प्रयास शुरू किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
इधर प्रशासन के आने में थोड़ी देरी हुई तो गुस्साए ग्रामीणों ने पराली के बंडल सड़क के बीचों-बीच रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना था जब कोई किसान अपने एक एकड़ खेत में आग लगाता है तो प्रशासन तुरंत पहुंच जाता है लेकिन यहां हजारों क्विंटल पराली जल रही है और इसकी सूचना देने के बाद भी प्रशासन मौके पर नहीं पहुंच रहा है।
थोड़ी देर बाद मौके पर सिरसा एवं ऐलनाबाद की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में करीब 25 हज़ार क्विंटल पराली जल कर नष्ट हो गई जिससे इसके मालिको को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बकाया मांगो के लिए मिड डे मील कर्मियों ने प्रदर्शन करके निदेशक को भेजा ज्ञापन
(Yamunanagar News) रादौर। सरकार की ओर से आरके खन्ना को बिजली निगम में विद्युत लोकपाल…
Budget 2025 : आखिरकार जल्द ही केंद्रीय बजट 2025 शुरू होने वाला है। सरकार 2025…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब रिवेरा यमुनानगर द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन…
Tax Saving : नई टैक्स व्यवस्था के लागू होने के साथ ही टैक्स छूट से…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। क्षत्रिय एकता महासभा यमुनानगर के तत्वावधान में रविवार को शहर के महाराणा…