Sirsa News : जमाल गांव के ढाणी ज्ञानदीप में 24 घंटे बिजली की हुई सप्लाई

0
3
24 hour electricity supply in Dhani Gyandeep of Jamal village
ऐलनाबाद के समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल का स्वागत करते ढाणी ज्ञानदीप के लोग।
  • ग्रामीणों ने समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का किया गर्मजोशी से स्वागत

(Sirsa News) ऐलनाबाद। क्षेत्र के गांव जमाल के वार्ड नंबर 19 और 20 के ढाणी ज्ञानदीप में बिजली की समस्या हल होने पर ग्रामीणों ने समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ग्रामीणों को अब 24 घंटे बिजली सप्लाई मिलेगी। इससे पहले ग्रामीणों को 8 घंटे बिजली सप्लाई मिलती थी। बता दे कि ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर करीबन दो माह तक धरना दिया था।

इसके बाद ग्रामीणों को समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली सप्लाई दिलाने के लिए आश्वासन दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी ज्ञानदीप में बिजली की लंबे समय से समस्या चल रही थी। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। बिजली की परेशानी से विद्यार्थी पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। अब बिजली की सप्लाई 24 घंटे मिलने से काफी फायदा मिलेगा।

बिजली की समस्या हल करवाने के लिए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ही लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए विभाग द्वारा एस्टीमेट बनाकर सरकार के पास भेजने का कार्य किया। अब इस समस्या का हल होने पर ढाणी ज्ञानदीप के ग्रामीणों ने समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने गांव राजकीय स्कूल में फूलों की बरसात की।

इसी के साथ ही पटाखें छोड़कर समाजसेवी कप्तान का स्वागत किया। समाजसेवी कप्तान बैनीवाल ने कहा कि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। ग्रामीणों की जो भी समस्या होगी। उस समस्या को हल करवाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों की समस्या प्रमुखता से हल करवाने का कार्य किया जा रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : पिकअप, बस व कार की भिड़ंत में बिजली का खम्भा टूटा