(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय सीआईए पुलिस ने डोडा चूरा पोस्त से भरे एक कंटेनर से करीब 10 लाख रुपए की 2 क्विंटल 510 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक पुलिस टीम नाका तलवाड़ा झील पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान हनुमानगढ़ (राजस्थान) की तरफ से एक कंनटेनर आता दिखाई दिया। उक्त कंटेनर सवार ड्राइवर ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर आप के कंटेनर को वापस मोडकर भागने की कोशिश की। जिस पर पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त कंटेनर ड्राइवर को काबू करके कंटेनर वापस मोड़ने के बारे में पूछा तो उक्त ड्राइवर कोई संतोषजनक जबाब नही दे पाया।

कीमत करीब 10 लाख रुपए

पुलिस पार्टी ने राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार कंटेनर की तलाशी लेने ली तो उस कंटेनर में प्लास्टिक के 10 अलग अलग कट्टों में भरा हुआ 2 क्विंटल 510 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने डोडा चूरा पोस्त सहित कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार गए आरोपी की पहचान बलकार पुत्र सुखदेव सिंह निवासी फुलो जिला सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है।

इस रिमांड अवधि के दौरान डोडापोस्त चूरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है, कि उक्त डोडा चूरा पोस्त मध्यप्रदेश के रतलाम क्षेत्र से लाया गया था। इसे सिरसा व आसपास के क्षेत्रो में सप्लाई किया जाना था।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : जनता कन्या महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित