Sirsa News : नचिकेतन पब्लिक स्कूल में 2 दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव सम्पन्न

0
130
Sirsa News : नचिकेतन पब्लिक स्कूल में 2 दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव सम्पन्न
ऐलनाबाद के नचिकेतन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते अतिथि।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की ममेरा रोड बाईपास पर स्थित नचिकेतन पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव सम्पन्न हो गई। दूसरे दिवस के खेल उत्सव का शुभारंभ मुख्यातिथि विद्यालय की पूर्व छात्रा व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज भजन कौर, विशिष्ठ अतिथि तीरंदाज भजन कौर के पिता भगवान सिंह, विद्यालय चैयरमेन राजेन्द्र सिंह सिद्धु, सचिव छबील दास सुथार, निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु ने किया।

लगभग सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया

इस वार्षिक खेल उत्सव में मेहमानों का स्वागत तिलक व बैज लगाकर किया। वार्षिक खेल उत्सव के दूसरे दिन भी कक्षा तीसरी से बाहरवीं कक्षा के बच्चों के खेल करवाए गए। जिसमें लगभग सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के लिए 400 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, पीठू, शाॅटपूट, वाॅलीबाल, रस्साकस्सी, खो-खो जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गई।

बच्चों की प्रतियोगिताओं के उपरांत अध्यापकों की वाॅलीबाल की प्रतियोगिता भी करवाई गई

सभी विद्यार्थियों ने खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। बच्चों की प्रतियोगिताओं के उपरांत अध्यापकों की वाॅलीबाल की प्रतियोगिता भी करवाई गई। अतिथियों ने रस्साकस्सी प्रतियोगिता करवाकर दूसरे दिन के वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ किया।

इसके बाद विद्यालय खेल प्रशिक्षकों व अन्य अध्यापकों ने कक्षा तीसरी से बाहरवीं तक के सभी बच्चों के खेलों को सम्पन्न करवाया। अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों व वाॅलटिर्यस् को मुख्यातिथि व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस वार्षिक खेल उत्सव में विद्यालय खेल प्रशिक्षक सोनू, नरेश कुमार, सोनू देवी, राम पुनीयां व सभी अध्यापकों, वाॅलटियरस् की अहम भूमिका रही।

इस अवसर पर विद्यालय चैयरमेन राजेन्द्र सिंह सिद्धु, सचिव छबीलदास सुथार, निदेशक रणजीत सिंह, एडमिनिस्ट्रर अशोक कुमार महोराना, प्रिंसिपल सत्यनारायण पारीक, प्रबन्धन समिति के सदस्य परमिन्द्र सिंह, कपिल सुथार, विद्यालय प्रवक्ता गुरसेवक सिंह व सभी अध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्राचार्य सत्यनारायण पारीक ने सबका धन्यवाद करते हुए भविष्य में इसी तरह सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें : Jind News : क्लबफुट (जन्मजात टेढे-मेढे पैरों) का इलाज होता है मुफ्त : डॉ. रमेश पांचाल