दो सौ रुपए का खरीदा था लॉटरी का टिकट
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: कहते है जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। ऐसा ही एक वाक्या सिरसा में हुआ है। यहां पर एक साइकिल पर कपड़ों की फेरी लगाने वाले व्यक्ति 10 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। व्यक्ति को टिकट विके्रता ने जब 10 लाख रुपए का दूसरा इनाम लगने की सूचना दी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रह। बुधवार की सुबह परिवार ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
15 साल से खरीद रहा था लॉटरी
प्राप्त जानकारी अनुसार सिरसा के गांव गांव जासानिया निवासी ईश्वर की 10 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। मंगलवार रात को 8 बजे लॉटरी का ड्रॉ निकला तो लाटरी एजेंट विनोद कुमार ने ईश्वर को फोन करके बधाई दी। 10 लाख रुपए का दूसरा इनाम लगने के खुशी में ईश्वर व उसका परिवार सारी रात सो नहीं पाया। ईश्वर का कहना है कि वह पिछले 15 साल से लॉटरी खरीद रहा है। वह घूम फिर कर लॉटरी बेचने वाले लॉटरी टिकट विक्रेता विनोद कुमार से लॉटरी के टिकट खरीदता था। ईश्वर ने बताया कि उसने ये लॉटरी का टिकट अपने बेटे आर्यन के नाम से ली थी। उसका बेटा गूंगा-बहरा है। ईश्वर का कहना है कि लॉटरी की रकम से वह गांव में कपड़े की दुकान खोलेगा।
10 जनवरी को फाइल कर दिया जाएगा क्लेम
दस लाख का इनाम जितने वाले ईश्वर ने बताया कि, उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसकी 10 लाख की लॉटरी लगी है। बुधवार को दीपक लॉटरी एजेंसी के मालिक दीपक मोंगा व टिकट विक्रेता विनोद कुमार ईश्वर के घर पहुंचे। एजेंसी मालिक दीपक मोंगा का कहना है कि लॉटरी विजेता ईश्वर का क्लेम 10 जनवरी को फाइल कर दिया जाएगा। इसके बाद उसके बैंक अकाउंट में पैसे आ जाएगी।
ये भी पढ़ें : यमुना का सरप्लस पानी राजस्थान को देगा हरियाणा