सतीश बंसल, सिरसा:
सिरसा आढ़ती एसोसिएशन तथा मार्केट कमेटी के संयुक्त प्रयास से सिरसा मंडी को आज जाम मुक्त कर दिया गया। आढ़तियों व अधिकारियों ने मिलकर आज मंडी में धान की बोली न करवाकर सिर्फ उठान कार्य करवाया जिससे मंडी की सड़कें खाली हो गई तथा जाम की समस्या समाप्त हुई।
अनाजमंडी में धान खरीद व उठान के मुद्दे पर बैठक का आयोजन
सिरसा अनाजमंडी में धान खरीद व उठान के मुद्दे पर मार्केट कमेटी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मार्केट कमेटी सचिव विरेंद्र मेहता, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता, उपप्रधान प्रेम बजाज, राइस मिलर तथा धान खरीददारों ने भाग लिया। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने बैठक में लिए गए फैसले के बारे में बताया कि सभी खरीदारों व आढ़तियों की आपसी सहमति से फैसला हुआ कि 2 व 3 नवंबर को धान (बासमती) की खरीद नहीं होगी। इन दो दिनों में केवल धान उठाने का काम होगा। इसके अलावा यह भी फैसला लिया गया कि प्रत्येक रविवार को धान सहित किसी भी फसल की बोली नहीं होगी। प्रधान ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि यदि कोई धान खरीददार 2 व 3 नवंबर तथा प्रत्येक रविवार को माल खरीदेगा या कोई भी आढ़ती माल बेचेगा या कोई भी मंडी दलाल बोली करवाएगा तो उस पर 5100 रुपए प्रति ढेरी उस फर्म या व्यक्ति से जुर्माना वसूला जाएगा।
यह नियम सख्ती से लागू होगा लेकिन 2 व 3 नवंबर अथवा प्रत्येक बुधवार को सरकारी परमल धान की बोली चालू रहेगी। शाम 4: 00 बजे से सुबह 4: 00 बजे तक मंडी में कोई भी धान की ट्राली नहीं आएगी और ना ही ढेरी की जाएगी जिसके लिए मंडी के गेटों को बंद करने का प्रावधान किया जाएगा। जो भी आढ़ती सड़क के बीच में ढेरी करेगा मार्केट कमेटी उसका चालान करेगी जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। बैठक में लिए गए इन फैसलों पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान, राइस मिलर व राइस ट्रेडर्स ने एक संयुक्त सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करके इसे जारी किया है और मीटिंग में सभी उपस्थित गणमान्य व्यापारियों ने इस बात पर सहमति जताई है जबकि मंडी मजदूर यूनियन ने भी इस बात का फैसला किया है कि वह 2 और 3 नवंबर को मंडी में फसल की ट्राली खाली नहीं करेंगे।
मंडी की सड़कों से हुआ धान का उठान
आज धान की खरीद की बजाय उठान पर जोर दिया गया। उठान कार्य में आढ़तियों का सहयोग लेने के लिए आज सुबह प्रधान मनोहर मेहता, उपप्रधान प्रेम बजाज, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन सहित अन्य दुकान-दुकान पर गए तथा आढ़तियों से मिले। इस कार्य में मार्केट कमेटी के सचिव विरेंद्र मेहता, सह सचिव सुरेंद्र कुकरेजा, बलराज बाना का भी विशेष सहयोग रहा। प्रधान ने आढ़तियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मंडी की सड़कों पर धान की ढेरी न लगवाए। सड़कों पर जो धान पड़ा है उसे उठवाए।
प्रधान ने बताया कि सुबह से ही ट्रकों से धान का उठान कार्य तेज गति से चल रहा है। अब दोपहर तक लगभग मंडी की सभी सड़कों से धान का उठान हो गया है तथा सड़कें खाली करवा दी गई हैं। उन्होंने इस कार्य में आढ़तियों द्वारा सहयोग करने पर उन्होंने धन्यवाद किया। इस दौरान उनके साथ उप प्रधान प्रेम बजाज, महासचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, उप प्रधान सुशील कसवां, उपप्रधान अनीश गर्ग, सह सचिव महावीर शर्मा, डब्बू जैन, संगठन सचिव सुशील रहेजा, चेतन चाचन, विजय गोयल, कृष्ण गोयल, मंडी मजदूर यूनियन के प्रधान महावीर पहलवान, नामधारी, सोमनाथ, करतार चंद भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : 5 व 6 नवम्बर को कॉमन एलिजिबिल्टी टैस्ट: 22 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
ये भी पढ़ें : टाईम्स इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हरियाणा दिवस