Sirsa Letest News
चालक-परिचालक की शिकायत पर रोडवेज यूनियन के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज
यूनियन पदाधिकारियों ने की घटना की निंदा, चालक-परिचालक पर लगाया शराब के नशे में बस चलाने का आरोप
आज समाज डिजिटल, सिरसा
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मंगलवार दूसरे दिन भी जिला में देशव्यापी हड़ताल का काफी असर दिखाई दिया। रोडवेज कर्मचारियों ने आज भी चक्का जाम जारी रखा। रोडवेज कर्मचारी बस स्टैंड के बाहर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इसी बीच डबवाली रोडवेज यूनियन के कुछ सदस्यों ने रोडवेज की बस चलाकर सिरसा आ रहे चालक-परिचालक को रोककर उन्हें जूतों की माला पहना दी।
इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी हरकत में आ गए और अपना स्पष्टीकरण तुरंत जारी कर दिया। हरियाणा रोडवेज के राज्य प्रधान सरबत सिंह पूनिया ने पहले तो यह मामला उनके नोटिस में न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया और कुछ ही देर में घटना की निंदा कर दी।
डबवाली रोडवेज यूनियन के प्रधान पृथ्वी चाहर ने अपना स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि हरियाणा रोडवेज की दो दिवसीय हड़ताल के कारण इन दोनों रोडवेज कर्मियों को जूतों की माला नहीं पहनाई गई बल्कि ये दोनों कर्मचारी शराब का सेवन कर हरियाणा रोडवेज की बस को चला रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों कर्मचारियों से जब उन्होंने शराब का सेवन कर बस को चलाने का कारण पूछा तो दोनों ही कर्मियों ने उनके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी जिसके बाद रोडवेज के पदाधिकारियों ने उन दोनों को जूतों की माला पहना दी।
ड्यूटी में बाधा, मानहानि के साथ-साथ बस छीनने का लगा आरोप
चालक- परिचालक को जूतों की माला पहनाने के मामले में डबवाली सदर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई रोडवेज बस परिचालक की शिकायत में की है। पुलिस को दी शिकायत में परिचालक बलदेव सिंह कुमार ने बताया कि रोडवेज यूनियन की हड़ताल के कारण बसों की सुरक्षा के लिए उसे सदर थाना डबवाली में खड़ा किया गया था।
डबवाली कार्यशाला के आदेशानुसार वह और चालक राजेंद्र कुमार बस लेकर जोगेवाला पहुंचे तो रोडवेज यूनियन के सदस्य चालक पृथ्वी, परिचालक राजेश, चालक तरसेम, चालक जसविंद्र सिंह,परिचालक रवि कुमार व चालक कृष्ण ने मिलकर बस का रास्ता रोका और बस उसे उन दोनों को नीचे उतारकर जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया। उक्त लोगों ने बस चलाने पर जान से मारने की धमकी दी।
उक्त लोगों ने सरकारी ड्यूटी में बाधा और जूतों की माला पहनाकर मान सम्मान को ठेस पहुंचाई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोकने, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने,मानहानि करने और बस छीनने की कोशिश करने का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Sirsa Letest News
Connect With Us : Twitter Facebook