Sirsa Crime News Smuggler Absconding पुलिस को देख तस्कर फरार, एक काबू

0
706
Sirsa Crime News Smuggler Absconding

आज समाज डिजिटल, सिरसा:

Sirsa Crime News Smuggler Absconding: चौटाला बस स्टैंड के पास पुलिस ने कार सवार व्यक्ति से एक किलोग्राम अफीम बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Read Also : Inadequate Arrangements at Religious Places: 10 सालों में बदइंतजामी की बलि चढ़ गई 647 जिंदगियां, हजारों हुए घायल

कार से एक किलोग्राम अफीम बरामद Sirsa Crime News Smuggler Absconding

जानकारी के अनुसार पुलिस बीती रात गांव चौटाला क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान बस स्टैंड के पास पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार सवार एक व्यक्ति खेतों की तरफ भाग गया। जबकि पुलिस ने कार चालक को काबू कर लिया। पूछताछ में कार चालक की पहचान धर्मपाल उर्फ दीपा निवासी बाढ़मेर राजस्थान के रूप में हुई। कार की तलाशी लेने पर एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई।

Read Also Former CM Bhupinder Singh Hooda in Rohtak: विपक्ष आपके समक्ष 23 को कुरुक्षेत्र में : हुड्डा

गंगानगर के गौरा से खरीदकर लाए थे अफीम Sirsa Crime News Smuggler Absconding

पूछताछ में धर्मपाल ने बताया कि जो शख्स कार से कूदकर भागा है उसका नाम संदीप है और वह सहारणा गंगानगर का रहने वाला है। हम दोनों दोस्त हैं। ये अफीम संदीप की ही है। ये अफीम गौरा निवासी सागरवाला गंगानगर से खरीदकर लाए थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया और संदीप व गौरा के खिलाफ पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी धर्मपाल को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

Also Read : National Weightlifting: ज्योति राष्ट्रीय खेलों में वेट लिफ्टिंग के लिए चयनित

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook