SIRSA CRIME NEWS शराब पीने से रोका तो बेटे ने की मां की हत्या

0
108
SIRSA CRIME NEWS मां ने शराब पीने से रोका तो बेटे ने सिर पर डंडा मारकर कर दी हत्या
SIRSA CRIME NEWS मां ने शराब पीने से रोका तो बेटे ने सिर पर डंडा मारकर कर दी हत्या

SIRSA CRIME NEWS | हितेश चतुर्वेदी। सिरसा। जिला के गांव भूरटवाला में पुत्र ने मां के सिर पर डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर ऐलनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के शव का पोस्टमार्टम वीरवार दोपहर सिरसा के सिविल हॉस्पिटल में किया गया। पुलिस ने घरवालों का बयान दर्ज करके आरोपी पुत्र जसवंत के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

जसवंत की शराब की लत के कारण पत्नी भी छोड़ चुकी SIRSA CRIME NEWS

जानकारी के अनुसार गांव भूरटवाला निवासी 62 वर्ष नैना देवी के पति बीरबल की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। उसका पुत्र जसवंत शराब पीने का आदी है। जसवंत के शराब पीने की लत से उसकी पत्नी भी उसे कुछ समय पहले छोड़कर चली गई थी। बुधवार रात को जसवंत शराब पीकर घर आया तो नैना देवी उसे डांटने लगी।

जिससे मां-बेटे के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर जसवंत ने अपनी मां नैना देवी के सिर पर डंडा मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीण घायल नैना देवी को इलाज के लिए सिरसा सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान रात को ही उसकी मौत हो गई।

आरोपी मौके से हुआ फरार SIRSA CRIME NEWS

जसवंत अपनी मां के सिर पर डंडा मारने के बाद मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर ऐलनाबाद पुलिस की एक टीम गांव भूरटवाला व दूसरी टीम सिरसा सिविल हॉस्पिटल में पहुंची। वीरवार सुबह मृतका के सारे रिश्तेदार सिविल हॉस्पिटल पहुंचे तो पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी जसवंत के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : JIND BREAKING NEWS : सिविल अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की रेड, खंगाला रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें : JIND NEWS : जींद के सिंघाना गांव के बिजली घर पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला

यह भी पढ़ें : Parliament Session 2024 : स्पीकर बिड़ला को भी आता है गुस्सा, कड़क हेड मास्टर का रूप दिखने लगा

यह भी पढ़ें : EMERGENCY के दौरान मुझे हिरासत में बेरहमी से पीटा गया : शिवराज सिंह चौहान

यह भी पढ़ें : FILM CITY का 1510 करोड़ की लागत से यूपी में होगा निर्माण