SIRSA BIG BREAKING : नशा तस्कर पिता-पुत्र की दुकान पर चलाया बुलडोजर

0
140
SIRSA BIG BREAKING : नशा तस्कर पिता-पुत्र की दुकान पर चलाया बुलडोजर
SIRSA BIG BREAKING : नशा तस्कर पिता-पुत्र की दुकान पर चलाया बुलडोजर
  • सरकारी जमीन में बना रखी थी दुकान
  • सिरसा,हिसार व राजस्थान में दर्ज हैं एनडीपीएस एक्ट के केस
  • ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में दिया कार्रवाई को अंजाम

SIRSA BIG BREAKING | हितेश चतुर्वेदी। सिरसा। जिला पुलिस ने तस्करों की संपत्ति को नष्ट करने के लिए बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। वीरवार दोपहर को पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से गांव माधोसिंघाना निवासी नशा तस्कर मोनू उर्फ सोनू पुत्र लक्ष्मण सिंह व उसके पिता लक्ष्मण द्वारा सरकारी जमीन कब्जा कर बनाई गई दुकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण का कहना है कि नशा तस्कर गांव मोनू उर्फ सोनू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर सिरसा,हिसार व राजस्थान के नोहर पुलिस थाने तीन मामले दर्ज हैं। जबकि उसके पिता लक्ष्मण सिंह के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक अभियोग दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र,ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अमित सहू व पंचायत आॅफिसर दिनेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। SIRSA BIG BREAKING

कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा SIRSA BIG BREAKING

SIRSA BIG BREAKING : नशा तस्कर पिता-पुत्र की दुकान पर चलाया बुलडोजर
SIRSA BIG BREAKING : नशा तस्कर पिता-पुत्र की दुकान पर चलाया बुलडोजर

सुरक्षा की दृष्टि से इस कार्रवाई में मल्लेकां पुलिस चौकी, पुलिस लाइन सिरसा से काफी मात्रा में पुलिस के जवान व महिला पुलिस की टीमों को शामिल किया गया था। नशा तस्कर मोनू उर्फ सोनू व उसके पिता लक्ष्मण सिंह ने गांव माधोसिंघाना के बस स्टैंड पर सरकारी जमीन पर करीब 100 गज में दुकान बना रखी थी, जिनको स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण का कहना है कि नशे का कारोबार करने वालों व उन्हे संरक्षण देने वालो के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि नशे की काली कमाई से संपत्ति अर्जित करने वालों का ब्यौरा जुटाने के लिए जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। कुछ नशे के सौदागरों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति का पता कर लिया गया है जिनकी संपत्ति जब्त कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज में फैल रहा नशा हम सभी के लिए चिंता का विषय है। SIRSA BIG BREAKING

इस चुनौती को हम सब को मिलकर खत्म करना करना होगा। इसके लिए सभी को मिलकर आगे आने की जरूरत है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है वहीं लोगों को लगातार सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी कर रही है।

यह भी पढ़ें : SIRSA CRIME NEWS शराब पीने से रोका तो बेटे ने की मां की हत्या

यह भी पढ़ें : JIND BREAKING NEWS : सिविल अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की रेड, खंगाला रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें : JIND NEWS : जींद के सिंघाना गांव के बिजली घर पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला

यह भी पढ़ें : Parliament Session 2024 : स्पीकर बिड़ला को भी आता है गुस्सा, कड़क हेड मास्टर का रूप दिखने लगा

यह भी पढ़ें : EMERGENCY के दौरान मुझे हिरासत में बेरहमी से पीटा गया : शिवराज सिंह चौहान

यह भी पढ़ें : FILM CITY का 1510 करोड़ की लागत से यूपी में होगा निर्माण