सिरोपा योग्य व्यक्तियों को ही दिया जाए : अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा

0
367
Siropa should be given only to deserving persons : Amarendra Singh Arora
Siropa should be given only to deserving persons : Amarendra Singh Arora

प्रवीण वालिया, करनाल:
हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मीटिंग प्रधान अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा की अध्यक्षता में उनके निजी कार्यालय में हुई जिसमें हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक के मौजूदा हालातों के बारे में चर्चा हुई। इसमें प्रधान अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा ने हाल ही में नियुक्त नवनियुक्त शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जत्थेदार हरजिन्द्र सिंह धामी को बधाई दी व साथ ही उनके द्वारा सिरोपाओं की राजनीति के संबंध में दिए गए बयान का पूरजोर समर्थन किया।

अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि ये बिल्कुल सही किया गया है क्योंकि इसमें सिरोपाओं की मान्यता कम हो रही थी। सिरोपा गुरुघरों के अलावा दफ्तरों व पैलेसों व कहीं भी बांटे जा रहे थे व सिरोपाओं का दुरुपयोग धड़ल्ले से हो रहा था। सिरोपाओं हमारे गुरु साहिबानों द्वारा दिया जाने वाला आशीष व आशीर्वाद है जिसको किसी योग्य व्यक्ति को ही गुरुघर द्वारा प्रदान किया जाता है, हर किसी को नहीं दिया जा सकता। ये परंपरा काफी पहले बंद हो जानी चाहिए थी लेकिन देर से ही सही जत्थेदार धामी साहब द्वारा लिया गया संज्ञान बहुत महत्वपूर्ण व सराहनीय कदम है। इसको पूरी तरह से लागू भी किया जाना चाहिए। हम सबको मिलकर सामूहिक रूप से इसका समर्थन करना चाहिए।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सिख नेता ट्रक यूनियन प्रधान स. पलविन्द्र सिंह बेदी, बलविन्द्र सिंह विर्क, इकबाल सिंह रामगढिय़ा व जगजीत सिंह अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री कंवरपाल जनता दरबार लगाकर सुनेंगें जनता की समस्याएं

ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मोनिका मलिक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें : हरियाणा प्रदेश के हर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव:सुधा

Connect With Us: Twitter