Sirmaur Peaks Covered With Snow: बर्फ से गुलजार हुई सिरमौर की चोटियां, सड़के बंद , हरिपुरधार में फंसे पर्यटक

0
881
Sirmaur Peaks Covered With Snow

रमेश पहाड़िया, हरिपुरधार:

Sirmaur Peaks Covered With Snow: सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। भारी बर्फबारी के कारण जहां यातायात सुविधाएं ठप हो चुकी है वहीं बिजली आपूर्ति भी पिछले कई घंटों से बाधित है।

बर्फबारी का क्रम लगातार जारी Sirmaur Peaks Covered With Snow

जिला के ऊपरी क्षेत्र हरिपुरधार व आसपास के इलाकों में गत देर शाम से ही बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है हरिपुरधार व आसपास के क्षेत्रों में ढाई से तीन फुट हिमपात दर्ज किया जा चुका है जबकि बर्फबारी का क्रम अभी भी लगातार जारी है बर्फबारी के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका है और लोग पैदल ही अपने गंतव्य स्थानों की तरफ पहुंच रहे हैं हरिपुरधार में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से आए पर्यटक फंसे हुए है।

Read Aslo: Agriculture and Animal Husbandry Minister JP Dalal: प्रत्येक खेत को नहरी पानी उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता : कृषि मंत्री

ऊपरी इलाकों में तीन फुट तक ताजा हिमपात, तमाम यातायात सुविधाएं पुरी तरह ठप Sirmaur Peaks Covered With Snow

Sirmaur Peaks Covered With Snow

स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी के कारण जहां यातायात व्यवस्था ठप है वहीं बिजली बहाल न होने के चलते क्षेत्र की सेंकडों पंचायतों के हजारों लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। बर्फबारी के कारण पेयजल लाइनें भी जाम हो चुकी है जिसके बाद लोगों को बर्फ पिघलाकर कर पानी मिल पा रहा है। उधर भारी बर्फबारी के बीच टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े कर्मी टेलीकॉम सेवाओं को अभी तक बहाल रखने में कामयाब है इनका कहना है कि बिजली गुल होने के चलते परेशानियां जरूर आ रही है मगर उन्होंने जनरेटर के सहारे टेलीकॉम सेवाओं को बहाल रखा है ताकि लोगों को किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

Read Also: Swarn Jayanti Park Jind: शहर के स्वर्ण जयंती पार्क का निर्माण पांच साल से अधर में

दर्जनों पंचायतों में ब्लैक आउट बिजली गुल, हरिपुरधार में फंसे पर्यटक Sirmaur Peaks Covered With Snow

कुल मिलाकर बर्फबारी क्षेत्र में एक और जहां किसानों बागवानों के लिए राहत लेकर आई है वहीं मौजूदा में यह लोगों के लिए परेशानी का भी सबब बनी हुई है।खासकर सड़क व बिजली सुविधा चरमराने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। गौर हो कि मौसम की सटीक भविष्यवाणी के बीच जिला के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र नोहराधार, हरिपुरधार में शनिवार से बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। रविवार को नोहराधार आदि क्षेत्रों में तीन फुट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी के क्रम जारी है । नोहराधार क्षेत्र की तमाम सड़के अवरुद्ध हो गई है।

वहीं शनिवार रात से ही बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है । बता दें कि 10 जनवरी को हुई बर्फबारी से कई मार्ग यातायात के लिए करीब एक सप्ताह तक बंद हुए थे अब लगता है यह मार्ग दोबारा लंबे समय तक बंद हो सकते है जिससे लोगों का संपर्क देश दुनिया से कट जाएगा।

Read Also: Dangers Third Wave of Covid-19: कोरोना की तीसरी लहर और भी घातक हुई

Read Also: How to Become SDM Officer: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook